आवारा पशुओ को घास बेचना प्रतिवंधित किया निगम खिडक के बाहर बेची जा सकेगी घास
ग्वालियर दिनांक 24.08.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार षर्मा द्वारा महाराजा बाडा सहित विभिन्न ऐसे क्षेत्रों में जहां नागरिकों द्वारा जानवरों को घास खिलाने के लिये घास का विक्रय किया जाता है प्रतिवंध लगाने के निर्देष दिये गये।धार्मिक भावनाओं के तहत घास खिलाये जाने से विभिन्न स्थानों पर आवारा पषुओ का जमावडा होता है जिससे दुर्घटना की संभावना होती है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिये निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार द्वारा निर्देषित किया है कि घास विक्रता सांय 5 बजे से 7 बजे तक ए.जी.ऑफिस पुल के नीचे निगम खिडक के बाहर अपनी घास को बेच सकते है। उन्हाने नगर के धर्म प्रेमीयों से आग्रह किया है कि धार्मिक भावनाओं के तहत पषुओ को घास खिलाने के लिये वे निगम खिडक पर आये जिससे आवारा पषुओ पर नियंत्रण पाया जा सकें।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें