अवैध निर्माण को हटाया गया
ग्वालियर दिनांक 11.08.2009- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि ए.जी. ऑफिस रोड, माधवनगर चौराहा, चेतकपुरी चौराहा, अचलेश्वर रोड, मांडरे की माता चौराहा, कम्पू रोड पर खड़े ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। इसके बाद मदाखलत दस्ता बाड़ा सदर कार्यालय के सामने से फट्टे वालों को हटवाया गया तथा सराफा, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल, फूलबाग आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गय।
मदाखलत का दल आमखो, कम्पू, रॉक्सी, बाड़ा, माधौगंज, सिंधी कॉलोनी, लक्कड़खाना पुल, कम्पू, ईदगाह, कटोराताल, मांडरे की माता चौराहा आदि क्षेत्रों से 20 आवारा मवेशी पकड़कर झांसी रोड़ खिड़क में दाखिल कराई गई।
जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ में बलेचाजी की शिकायत के आधार पर हुजरात कोतवाली के सामने लगे ठेले हटवाये गये एवं अन्य तीन दुकानों के बाहर रखा सामान जप्त किया गया।
आज की कार्यवाही में मदाखलत अधिकारी दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक श्याम शर्मा, सुघर सिंह, राधेश्याम शर्मा अपने समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें