खुले में घूमते पाये गये सुअरों के पालको के विरूघ कार्यवाही होगी
ग्वालियर दिनांक 17.08.2009- षहर मे स्वाइन फलू की रोकथाम की दृश्टि से नगर निगम द्वारा खुले में घूम रहे सुअरों को पकडवाने व सुअर पालको के विरूघ कार्यवाही किये जाने हेतु युद्व स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है उकत जानकारी स्वास्थय अधिकारी डॉ सुभाश गुप्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे दी है। उन्होंने बताया है कि गत दिवस क्षेत्रीय कार्यालय क्षेत्र क्र 11 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में घूम रहे सुअरो को सुअर वार्डो में बंद कर वाने की कार्यवाही की गई । जे.एच हॉस्पिटल परिशद में कतपय कर्मचारियों के सुअर घूमते पाये गये इस संबंध में सुअर पालको को समक्ष बुलाकर चेतावनी देी गई कि भविश्य मे ंखुले सुअर घुमते पाये गये तो उनको विरूघ न्यायलीन कार्यवाही की जावेगी।
गत माह झुलेलाल कॉलोनी से मोबाईल कोर्ट के दौरान 10 क्र्वाटल नमकीन जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रूपये होगी जप्त किया गया था। जिसे न्यायालय के आदेष के परपालन में माननीय न्यायाधीष नियुक्त प्रतिनिधी एवं मिडीया के समक्ष लेड फिलसाइड पर नश्ट कराया गया ।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें