राज्यसभा सांसद श्री झा ने निर्माण श्रमिकों को पौने दो लाख के चैक बाँटे
ग्वालियर 16 अगस्त 09। स्वतंत्रा दिवस पर यहां मानस भवन में आयोजित हुए एक शिविर में राज्य सभा सांसद श्री प्रभात झा ने 29 निर्माण श्रमिकों को सगभग पौने दो लाख रूपये की सहायता राशि के चैक प्रदान किये। यह शिविर निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिये जागरूकता एवं उनके हितलाभों के लिये जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित किया गया। श्रमिकों को यह सहायता राशि कर्मकार मण्डल की प्रसूति सहायता व विवाह सहायता, मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि व अनुग्रह राशि एवं शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदान की गई। शिविर में राज्य सभा सांसद श्री प्रभात झा द्वारा निर्माण श्रमिकों को परिचय पत्र भी वितरित किये।
शिविर को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद श्री झा ने कहा कि प्रदेश में गरीब व मजदूरों की हितैषी सरकार है। सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिये भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल का गठन व मुख्यमंत्री मजूदर सुरक्षा जैसी योजनायें शुरू करना गरीबी मजदूरों के प्रति उसकी गहरी संवेदनशीलता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि वही सरकार जनकल्याणकारी कहलाती है, जो गरीबों के ऑंसू पौंछे और उन्हें पूरी सामाजिक सुरक्षा प्रदान करे। इस मापदण्ड पर वर्तमान प्रदेश सरकार पूरी तरह खरी उतरी है।
शिविर में इंटक यूनियन से श्री एल के. दुबे, भारतीय मजदूर संघ से डॉ. सुधीर चतुर्वेदी, सीटू यूनियन से श्री अखिलेश यादव एवं वरिष्ठ पार्षद नगर निगम श्री उदय अग्रवाल भी उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्वालियर संभाग के सहायक श्रम आयुक्त श्री आर एस. यादव ने निर्माण श्रमिकों के लिये संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में श्रम निरीक्षक श्री एच एस. खिस्ते, ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रम निरीक्षक श्री महेश बंसल द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें