रविवार, 30 अगस्त 2009

निगमायुक्त द्वारा सडकों और चौराहों का निरीक्षण किया गया

निगमायुक्त द्वारा सडकों और चौराहों का निरीक्षण किया गया

ग्वालियर दिनांक 29.08.2009- नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज निगम के अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव तथा प्रेम पचौरी के साथ शहरी सडको तथा चौराहो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त सर्वप्रथम गोले का मन्दिर चौराहे पर पहुॅचे जहॉ उनके द्वारा हुडकों योजनान्तर्गत किये जा रहे सडक चौंडीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया । इस स्थान पर उन्होने विद्युत मण्डल के अधीक्षण यंत्री के चर्चा कर खम्बे हटाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात निगमायुक्त बारादरी चौराहे के दॉयी ओर मुरार से हुरावली जाने वाली रोड पर विद्युत वितरण कम्पनी के ट्रान्सफार्मर तथा दूसरी ओर स्थापित पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। उक्त दोंनो भवनों के कारण मुरार चौराहे से यातायात के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है तथा उक्त ट्रान्सफार्मर तथा पुलिस चौकी सडक चौडीकरण में भी बाधा उत्पन्न कर रही है।

निगमायुक्त द्वारा अधीक्षणयंत्री जनकार्य को विद्युत कम्पनी के उक्त ट्रान्सफार्मर तथा उक्त चौकी को हटाने के लिये संबंधित विभागों को पत्र देने के निर्देश दिये। इसके पश्चात निगमायुक्त द्वारा पिन्टो पार्क चौराहे पर स्थित निगम भूमि पर रिक्त स्थान के भराव करने के भी निर्देश दिये। निगमायुक्त इसके पश्चात जे.सी. मील पुल होते हुये हजीरा चौराहे तक बनने वाली सडक का निरीक्षण करने पहुॅचे जहॉ उन्होने कार्य में तेजी लाने के निर्देश देने के साथ-साथ बन रही सडक पर तीन औद्योगिक संस्थाओं द्वारा किये गये अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। बिस्मिल भवन के पास निगम भूमि पर भूसे की टाल तथा किसी व्यक्ति द्वारा किये गये पक्के निर्माण को हटाने हेतु भी निर्देश निगमायुक्त द्वारा अधीक्षण यंत्री को दिये गये। निगमायुक्त इसके पश्चात काली माता मन्दिर शमशान घाट रोड को मिलाने वाली सडक का निरीक्षण करने पहुॅचे जहॉ उनके द्वारा सडक निर्माण में तेजी लाने तथा विगत दिनों हटाये गये अतिक्रमण के पश्चात डब्लयू.बी.एम. का कार्य तेज करने के निर्देश अधीक्षणयंत्री को दिये। निगमायुक्त इसके पश्चात लक्कड़खाना पुल का निरीक्षण करने भी गये तथा निरीक्षण के दौरान वर्षा ऋतु में विभिन्न बस स्टाफों पर जहॉ पानी का भराव हो जाता है मुरम डालने के निर्देश भी दिये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: