कर्मकार कल्याण मंडल की योजनाओं के तहत 5621 श्रमिकों को 1.81 करोड़ की मदद
ग्वालियर, 18 अगस्त 09/ मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की योजनाओं के तहत संभाग के 5 हजार 621 निर्माण श्रमिकों को एक करोड़ 81 लाख रूपये से अधिक सहायता मुहैया कराई गई है । गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के निर्माण श्रमिकों के समग्र कल्याण के लिए भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल का गठन किया गया है ।
संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह ने बताया कि संभाग के ग्वालियर जिले में कर्मकार कल्याण मंडल की योजनाओं के तहत 2 हजार 113 श्रमिकों को लगभग 79 लाख 46 हजार रूपये की सहायता मुहैया कराई गई है । इसी तरह दतिया जिले के एक हजार 73 श्रमिकों को लगभग 11 लाख 89 हजार रूपये, अशोकनगर जिले के एक हजार 59 श्रमिकों को लगभग 31 लाख 89 हजार रूपये, शिवपुरी जिले के 513 श्रमिकों को 41 लाख 70 हजार से अधिक व गुना जिले के 863 निर्माण श्रमिकों को 16 लाख 10 हजार रूपये से अधिक वित्तीय मदद दी गई है ।
उक्त आर्थिक सहायता भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के माध्यम से संचालित प्रसूति सहायता, चिकित्सा सहायता, दुर्घटना की स्थिति में चिकित्सा, बीमा सहायता व शिक्षा सहायता योजना, मृत्यु की दशा में अन्त्येष्टि के लिए सहायता व अनुग्रह राशि मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार एवं विवाह सहायता योजना के तहत मुहैया कराई गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें