बुधवार, 26 अगस्त 2009

प्रतिदिन पानी दिये जाने की समीक्षा की गई

प्रतिदिन पानी दिये जाने की समीक्षा की गई

ग्वालियर दिनांक 20.08.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज सिंचाई विभाग तथा पी.एच.ई. के इंजीनियरों की बैठक बुलाकर शहर में व्याप्त अल्पवर्षा की स्थिति में पेयजल वितरण की समीक्षा की। सिंचाई विभाग के तिघरा बॉध के प्रभारी त्यागी तथा ककेटो के सहायक यंत्री मनोहर वर्मा द्वारा निगमायुक्त को अवगत कराया कि वर्तमान में तिघरा जलाशय से जल प्रतिदिनद सप्'लाई करने हेतु 20 मई के लिये प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध है। यदि पेजयल वर्षा की यही स्थिति रही तो 30 जून तक नियमित पानी सप्लाई के लिये जनवरी अथवा फरवरी माह में 1 दिन छोडकर पेयजल किया जाना उचित होगा। निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा पी.एच.ई. तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्थिति पर लगातार नजर रखें कि वे 10 दिन बाद पेयजल उपलब्धता की समीक्षा करते रहे । उन्होने निगम के अपर आयुक्त सुरेश शर्मा को निर्देशित किया कि पेयजल वितरण में जलप्रदाय के दौरान होने वाले नुकसान को रोकने के लिये दो प्रकोष्ठ गठित किये जायें जिनमें जिम्मेंदार अमले को रखकर जलप्रदाय के होने वाले नुकसान को रोका जाये । एक प्रकोष्ठ लश्कर में तथा दूसरा प्रकोष्ठ मुरार क्षेत्र में नियुक्त किया जावे। इन प्रकोष्ठ में कार्य करने वाले इंजीनियर अपने साथ वीडीयोंग्राफर को लेकर जाये ताकि अवैधानिक रूप से पानी वितरण राइडरों को कोई व्यक्ति खोलता है तो उसके विरूद्व गंभीर वैधानिक कार्यवाही की जा सके। लीकेज डिटेशन के लिये मॅगाये गये संयंत्रों का उपयोग पर भी जल वितरण में होने वाले लीकेज पर निगाह रखी जावे।

 

आज की बैठक में अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. पी0एन0 गौड, एस.एल. बाथम, बलवीर सिंह तोमर उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: