बुधवार, 26 अगस्त 2009

स्वाईन फ्ल्यू को रोकने के लिये सुअरों को बाड़ों में बंद कर रखने निर्देश

स्वाईन फ्ल्यू को रोकने के लिये सुअरों को बाड़ों में बंद कर रखने निर्देश

ग्वालियर दिनांक 21.08.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के आदेशानुसार स्वास्थ्याधिकारी के निर्देशन में शहर में स्वाईन फ्लयू की रोकथाम की दृष्टि से आवारा घूम रहे सुअरों को पकड़ने की मुहिम चलाई गई। जे.ए.एच. व के.आर.एच. के केम्पस में घूम रहे सुअर वहां के कर्मचारियों के ही है। उनको समक्ष में हिदायत दी गई कि वे सुअरों को बंद करके रखे अन्यथा चालान की कार्यवाही की जायेगी।

       जे.आर.एच. व के.आर.एच. के अधीक्षक व डाक्टरों से भी अनुरोध है कि वे अपने कर्मचारियों को हिदायत दे कि सुअरों को बाड़ों में बंद करके रखें आवारा न घूमने दें। इसी प्रकार क्षेत्र क्र. 19 के क्षेत्रांतर्गत सिकंदर कम्पू पानी की टंकी के पास सुअरों को बंद करवाने की कार्यवाही सम्पन्न कराई गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: