जिला न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में 132 प्रकरणों का निराकरण
ग्वालियर 29 अगस्त 09। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में आज जिला न्यायालय में आयोजित हुई लोक अदालत में 132 प्रकरणों का निराकरण किया गया। लोक अदालत द्वारा दुर्घटना क्लेम के प्रकरणों में 9 लाख 38 हजार रूपये का अवार्ड भी पारित किया गया। इसी तरह विद्युत अधिनियम के प्रकरणों में लगभग 5 लाख रूपये की राशि पक्षकारों से जमा कराई गई।
जिला न्यायालय के रजिस्ट्रार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आर के. जैन ने बताया कि लोक अदालत में आज निराकृत हुए कुल 132 प्रकरणों में आपराधिक 17, क्लेम के 21, सिविल प्रकरण 10, विद्युत संबंधी 77, प्री-लिटिकेशन के चार एवं लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित 10 प्रकरण शामिल हैं।
लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये छ: खण्डपीठ गठित की गईं थी। जिसमें खण्डपीठ क्रमांक-एक के पीठासीन अधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती लक्ष्मी शर्मा व खण्डपीठ क्रमांक -दो के पीठासीन अधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एन पी. सिंह, खण्डपीठ क्रमाक-3 विद्युत अधिनियम के अतिरिक्त खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारी श्री आर पी. सोनी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सदस्य श्री उपेन्द्र कुमार श्रीवास अधिवक्ता, खण्डपीठ क्रमांक-4 सिविल प्रकरणों के पीठासीन अधिकारी श्री आर के. जैन, रजिस्ट्रार/ सिविल जज वर्ग-1 एवं सदस्य श्रीमती गीता गुप्ता अधिवक्ता, खण्डपीठ क्रमांक-5 प्रीलिटीकेशन के प्रकरणों के पीठासीन अधिकारी श्री ए के. त्रिपाठी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1एवं सदस्य श्री गंगाराम शर्मा अधिवक्ता, तथा खण्डपीठ क्रमांक-6 आपराधिक प्रकरणों के पीठासीन अधिकारी श्री सिध्दार्थ तिवारी, जे एम एफ सी. ग्वालियर एवं सदस्य श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता द्वारा प्रकरणों का निराकरण किया गया।
इस अवसर पर यूनाइटेड एवं नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के संभागीय प्रबंधक तथा म प्र. विद्युत मण्डल के प्रमुख अभियंता, अधिकारी एवं कर्मचारीगण, अधिवक्तागण तथा काफी संख्या में पक्षकारगण ने उपस्थित होकर लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण कराने में सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें