नगर निगम ग्वालियर स्वामित्व की दुकानों, पिडियों, चबूतरों की नवीन दरें स्वीकृत
ग्वालियर दिनांक 19.08.2009- निगम परिषद के ठहराव क्र. 460 दिनांक 3.7.09 द्वारा नगर निगम ग्वालियर के मार्केटों को 3 श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। तीनों श्रेणियों की दुकान, पिडी, चबूतरों की मासिक शुल्क में 1.4.09 से 20 प्रतिशत की वृद्वि की गई है। निगमायुक्त ने संबंधित सभी राजस्व वसूली प्रभारी, राजस्व कर सग्रहकों को निर्देशित किया है कि वे 20 प्रतिशत वुद्वि के साथ माह जुलाई 09 तक की अंतर राशि माह अगस्त 09 के लाइसेंस शुल्क के साथ वसूलकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
अ श्रेणी की दुकानों जो स्टेट बैंक चौराहा, आरा मील रोड स्थित मार्केट, अंलकार होटल के पास, माधव डिस्पेंशरी के सामने स्थित मार्केट, दौलतगंज पुरानी सब्जी मंडी मार्केट, दौलतगंज पार्क मार्केट, न्यू दौलतगंज डबल स्टोरी मार्केट, दौलतगंज दही मंडी मार्केट, मोची ओली मार्केट, टोपी बाजार डबल स्टोरी मार्केट, टाऊन हॉल, सुभाष मार्केट, न्यू सुभाष मार्केट के पीछे, नेहरू मार्केट, गॉधी मार्केट खुर्जे वाला मोहल्ला, विक्टोरिया मार्केट, चूडी मार्केट, जिंसी नाला जनक हॉस्पीटल के सामने के लाइसेंस शुल्क 8.50 रूपये बढा इसी प्रकार ब श्रेणी की दुकानों जो ग्वालियर कोतवाली के नीचे, चन्द्रशेखर आजाद मार्केट हजीरा, खुला संतर मुरार, खुला संतर पक्की एवं टीनशेड मार्केट, पुरानी सब्जी मंडी मार्केट, नई सब्जी मंडी कांजी हाउस मार्केट, कम्पनी बाग मार्केट, डबल स्टोरी मार्केट, अल्पना टॉकीज, पुरानी बिरादरी मार्केट, नई बारादरी मार्केट, डबल स्टोरी शास्त्री मार्केट, विकलांग मार्केट नौगजा रोड, छप्पर वाला पुल शिन्दे की छावनी, नौगजा रोड मार्केट, ए.बी. रोड लक्ष्मीगंज खिडक मार्केट, माधवगंज क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 18 के नीचे की मार्केट, जामदारखाना, दर्जी ओली, हुजरात मार्केट, सेट कार्यालय के सामने कम्पू स्थित मार्केट लाइसेंस शुल्क 7.50 रूपये बढा। इसी प्रकार स श्रेणी की दुकानों जो मानसिक चिकित्सालय धर्मशाला, कर्नल साहब की डयोढी, हेम सिंह की परेड, आमखो बस स्टेण्ड, मुल्लाजी की सराय स्थित मार्केट का लाइसेंस शुल्क 5.50 रूपये प्रतिवर्ग फुट निर्धारित किया गया है । इसी प्रकार पिडियों और चबूतरों हेतु अ श्रेणी के लिये 5 रूपये ब श्रेणी के लिये 3 रूपये तथा स श्रेणी के लिये 2 रूपये प्रतिवर्ग फुट मासिक लाइसेंस शुल्क में 20 प्रतिशत की वृद्वि 1.4.09 से स्वीकार की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें