जगनापुरा में पेयजल व्यवस्था हेतु टंकी का भूमि पूजन
ग्वालियर दिनांक 27.08.2009- क्षेत्रीय नागरिक विकास कार्यो में सहयोगी होगे। तभी कोई भी संस्था आगे बढ सकती है। क्षेत्रीय नागरिको को उनके क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो में सतत निगरानी रखनी होगी। तभी कार्य ठीक होगा। यह उदगार जगनापुरा में टंकी के भूमि पूजन के अवसर पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने व्यक्त किये। उन्होने कहा की नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रोजेक्ट उथान के अंतर्गत जगनापुरा में पेयजल की व्यवथा को सृदण करने हेतु इस टंकी का निर्माण किया जा रहा है। इस टंकी की क्षमता 1 लाख 80 हजार लीटर की होगी इस के बनजाने से सम्पूर्ण क्षेत्र का पेयजल संकट हमेशा के लिये खत्म हो जायेगा। इसके अतिरिक्त पाईप लाईन डालकर बुस्टर पम्प भी स्थापित किये जावेगे।
इसी बस्ती मे विघुत व्यवथा को देखते हुयें 32 विघुंत पोल स्थापित किये जा रहे है एवं कामिटी रिनूवेशन कार्य एवं बाउण्ड्री वॉल का निर्माण्ा का भी कार्य कराया जा रहा हैं। जगनापुरा में प्रोजेक्ट उथान के तहत सीवर लाइन का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है इसके बाद सडक निर्माण का कार्य भी कराया जावेगा इस सभी कार्य के लिये 1 करोड 60 लाख के विकास कार्य जगनापुरा वासियों के लिये किये जा रहे है। जो प्रगति पर है उपरोक्त सभी कार्य 4 माह के अंतर्गत पूर्ण कर लिये जावेगे।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें