शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

7 दिवस के अन्दर शहर से सूअर बाहर किये जावे

7 दिवस के अन्दर शहर से सूअर बाहर किये जावे

ग्वालियर दिनांक 26.08.2009& नगर में स्वाइन फ्लू की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये शहर में अवैध रूप से सूअर पालन कर रहे व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही की जावेगी। अवैध रूप से पाल रहे सूअर पालकों को निर्देशित किया गया है कि वे 7 दिवस के अन्दर अपने सूअरों को शहर से बाहर भिजवाने की व्यवसथा करें और इसकी सूचना संबंधित क्षेत्राधिकारियों को उपलब्ध करावें । अपालन की स्थिति में सूअर हटाने एवं पकडने की कार्यवाही नगर निगम द्वारा की जावेगी इस पर होने वाले व्यय की वसूली सूअर पालकों से की जावेगी।

       निगमायुक्त द्वारा स्वाइन फ्लू की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये एक दल मदाखलत प्रभारी के नियत्रण मेंं गठित किया गया है। उन्होने नागरिकों से अपील की है कि उनके क्षेत्रों में सूअरों से होने की परेशानी एवं गंदगी पायी जावे तो सीधे मदाखलत अधिकारी को सम्पर्क करें जिससे सूअर पालकों के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जा सके।

 

कोई टिप्पणी नहीं: