सोमवार, 31 अगस्त 2009

कांचमील में सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति में बृहद वृक्षारोपण हुआ

कांचमील में सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति में बृहद वृक्षारोपण हुआ

ग्वालियर दिनांक 30.08.2009: सांसद मुरैना एवं भाजपा के प्रातीय अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा आज कांचमील क्षेत्र में नगर निगम द्वारा आयोजित बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम मे उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया इस अवसर पर महपौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा क्षेत्रीय विधायक प्रधुम्न तोमर मुख्य अथिति के रूप मे उपस्थित रहे।

       श्री तोमर द्वारा वृक्षारोपण पर जोर देते हुये स्थानीय नागरिको से रामप्रसाद बिस्मिल उघान के रखरखाव में जन भागीदारी दिखाने का अनुरोध किया उन्होने कहा कि पार्को तथा चौराहो का विकास बिना जनभागीदारी के संभव नही है। नगर निगम पार्को का विकास कर सकती है लेकिन पार्को को उजडने से बचाने के लिये स्थानीय नागरिको को समिति बनाकर सहभागीता दिखानी चाहिये ।

       महपौर विवेक नारयण शेजवलकर ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा हरियाली ही हमें प्राकृतिक आपदाओं से बचा सकती है। वृक्ष रहेगे तो वार्यावरण संतुलित रहेगा। विधायक प्रधुम्न सिंह तोमर ने इस अवसर पर पार्क मे ंनाकरिको के लिये भ्रमण के लिये अपनी निधी से 10 लाख रूपये दिये जाने की घोषणा की ।

       आज के कार्यक्रम मे ंसांसद एवं विधायक तथा महपौर ने स्वयं खडे होकर जनभागीदारी विकसित करने के लिये स्थानीय नागरिको, व्यवसयियो से वृक्ष लगवाये। निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा इस अवसर पर रामप्रसाद बिस्मिल भवन तथा पार्क में इन्टर लोकिंग टाईल्स लगाने के निर्देश अधीक्षक यंत्री को दिये तथा पार्क की सुरक्षा हेतु दो सुरक्षा गार्ड भी तैनात करने के निर्देश दिये ।

       वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज निगम के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों द्वारा 5 हजार वृक्षो का रोपण किया गया। रोपे गये सभी वृक्ष 1 से 2 वर्ष के थे। आज के कार्यक्रम पार्षद हेमलता भदौरिया, महेश गोतम, सुरेन्द्र सिंह चौहान पूर्व पार्षद कल्लू दिक्षित पार्षद रामनाथ खटिक के साथ उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, अधीक्षक यंत्री चतुर सिंह यादव जनसम्पर्क अधिकारी डॉ प्रदीप श्रीवास्तव पार्क अधीक्षक के.के जैन, पार्क निरीक्षक मुकेश बंसल सहायक आयुक्त गुलाब राय काले उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: