चार क्षेत्रीय कार्यालयों पर जनसमास्या निवारण शिविर सम्पन्न
ग्वालियर दिनांक 19.08.2009- कलेक्टर जिला ग्वालियर के आदेश के परिपालन में नगर निगम ग्वालियर द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रत्येक बुधवार जनसमस्या निवारण पर आयोजित किये जाते है इसी क्रम में आज जन समास्या निवारण क्षेत्र क्र 5,9,14,17,पर आयोजित किये गये ।
क्षेत्रीय कार्यालय 5 का शिविर बिस्मिल भवन कांच मील लाइन पर आयोजित किया गया जिसके प्रभारी सहायक आयुक्त गुलाब राय काले थे इनके इस शिविर में कुल 7 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें 2 आवेदन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के थे जिनकी जांच कराकर मौके पर ही निराकरण किया गया। 2 आवेदन नाला सफाई से संबंधित थे । क्षेत्राधिकारी एवं उपंयत्री को निर्देशित किया गया कि नाले की सफाई कर 3 दिवस में प्रतिवेदन दें । इसी प्रकार 2 आवेदन सीवर सफाई से संबंधित थे । इनका निराकरण तत्काल कराया गया । 1 आवेदन ए.पी.एल.राशन कार्ड दुकान परिवर्तन से संबंधित प्राप्त हुआ जिसका निराकरण्या तत्काल कराया गया ।
क्षेंत्रीय कार्यालय क्र. 14 नई सडक पर जनसमस्या निवारण शिविर में 11 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 3 बी.पी.एल. सूची में नाम जुडवाने 5 आवेदन सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1 आवेदन बोरिंग चेम्बर का ढक्कन बदलवाने तथा 2 आवेदन अवैध डेयरी हटाने के संबंध में प्राप्त हुये । इन सभी आवेदनों को संबघित विभाग को भेजकर तत्काल निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। इस शिविर के प्रभारी सहायक आयुक्त जगदीश कुमार शर्मा थे।
क्षेत्र क्र. 9 पर आयोजित शिविर में 3 शिकायतें प्राप्त हुई इनमें से 1 सफाई से संबंघित तथा 2 नाली एवं फर्श निर्माण से संबंधित थी । 1 शिकायत का निराकरण स्थल पर ही कराया गया तथा 2 शिकायतों को आवश्यक कार्यवाही हेतं संबंधित विभाग को भेजरा गया । इस शिविर के प्रभारी श्याम खरे थे ।
क्षेत्र क्र. 17 पर गोरखी पानी की टंकी पर शिविर आयोजित किया गया जिसमें सफाई से संबंधित एवं स्ट्रीट लाईट से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई इन शिकायतों का निराकरण तत्काल मौके पर कराया गया । इस शिविर के प्रभारी जयकृष्ण गौड थे।
समस्त आयोजित शिविरों में पार्षद रामनाथ खटीक, सुरेन्द्र सिंह चौहान, ऋतु शेजवार के अतिरिक्त चारों क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्राधिकारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें