सोमवार, 24 अगस्त 2009

नि:शक्त महिला उम्मीदवारों के लिये प्रवेश सूचना

नि:शक्त महिला उम्मीदवारों के लिये प्रवेश सूचना

 

ग्वालियर 19 अगस्त 09/ संस्था में केन्द्र प्रवर्तित नि:शक्तजन पोलीटेक्निक परियोजना के औपचारिक कार्यक्रम के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2009-10 मे विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमो में अध्ययन हेतु नि:शक्तजन महिलाओं के लिये 20 अतिरिक्त प्रवेश स्थानो की वृद्वि की गई है।

      संस्था में सत्र 2009-10 मे सभी नान पी. पी. टी पाठयक्रम मे प्रवेश हेतु केवल मध्यप्रदेश की पात्र नि:शक्त महिला उम्मीदवारो के लिये स्थान उपलब्ध है- प्राचार्य, शासकीय महिला पोलीदेक्निक ने बताया कि कम्प्प्यूटर साइंस एण्ड इन्जीनियरिंग में 5 सीट इंफर्मेशन टेक्नालॉजी मे 5 सीट, टेक्सटाइल्स डिजाइन में 2 सीट, इन्टीरियर डेकोरेशन एण्ड डिजाइन मे 1 सीट, माडर्न ऑफिस मैनेजमेण्ट मे 05 सीट और कल्चर एण्ड कास्मेटिक्स मे 02 सीट है ।

      इन स्थानो पर प्रवेश लेने हेतु म.प्र. शासन के नान पी. पी. टी प्रवेश नियम 2009 लागू होगे तथा म.प्र. के अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के (क्रीमीलेयर को छोड़कर) के लिये क्रमश: 16, 20 एवं 14 प्रतिशत सीटे आरक्षित रहेगी तथा इनके लिये प्रतिशत का बंधन नही होगा।

आवेदन पत्र संस्था से रूपये 10/ नगद जमा करके अथवा रूपये 150/ मनीआर्डर या रेखांकित बैंक ड्राफ्ट जो कि प्राचार्य शासकीय महिला पोलीटेक्निक महाविद्यालय, ग्वालियर को देय हो के द्वारा पंजीकृत डाक से प्राप्त कर सकते है।

      संस्था में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 28 अगस्त 2009 है। विलम्ब से प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों पर विचार नही किया जावेगा। प्रवेश संबंधी अंतिम निर्णय प्राचार्य का होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: