शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

पचंम नगरीय शालेय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

पचंम नगरीय शालेय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

ग्वालियर दिनांक 22.08.2009- हम सबको जीत का संकल्प लेकर मैदान में उतरना चाहिये हमें हार से निराश नहीं होना चाहिये क्योंकि संकल्प ही हमें भविष्य में जीत प्राप्त करायेगा। उक्त उद्गार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक नारायण शेजवलकर महापौर ग्वालियर द्वारा पचंम नगरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम पर व्यक्त किये।

उन्होने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि नगर निगम द्वारा खेल कलेण्डर तैयार किया गया है जिसके तहत वर्ष भर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन नगर निगम द्वारा कराया जावेगा। उन्होंने पंचम नगरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु नगर निगम एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही इस प्रतियोगिता में जिन संकुल केन्द्रों के बच्चों ने भाग लिया उनको भी धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान एवं जिला खेल अधिकारी अशोक शर्मा तथा मुख्त्यार सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पाहार से किया गया। तत्पश्चात 13 संकुल विद्यालयों के बच्चों द्वारा खेल मैदान पर मार्च प्रस्तुत किया गया। शिक्षा विभाग के प्रभारी श्रीमती हेमलता भदौरिया द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुये कहा कि नगर निगम द्वारा इस प्रकार के अनेकों खेल वर्ष भर किये जाते हैं इस सबका श्रेय महापौर विवेक नारायण शेजवलकर को जाता है उनके मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा विगत पांच वर्षों से खेल जगत में अपना अलग स्थान प्राप्त किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सभापति बिजेन्द्र सिंह जादौन ने अपने उदबोधन में कहा कि माननीय महापौर महोदय के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा अनेकों आयोजन किये जाते रहे हैं इन आयोजनों के माध्यम से हमारी नगर की अनेक प्रतिभायें उभरके सामने आई हैं। उन्होंने भी उपस्थित नगर निगम एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज आयोजित कार्यक्रम में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह जादौन, खेल समिति की प्रभारी सदस्य हेमलता भदौरिया, पार्षद मधु भारद्वाज एवं मेला संचालिका संध्या भिण्डिया के अतिरिक्त जिला खेल अधिकारी अशोक शर्मा के साथ-साथ 20 संकुल केन्द्रों के शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट एस.एस. चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम समापन के अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता, उपविजेता को काफी एवं अन्य पुरूस्कार भेट किये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: