खेलों को बढावा देने में निगम तत्पर यशोधरा
ग्वालियर दिनांक 20.08.2009- खेलो के लिये नगर निगम के प्रयास अनुकरणीय है। म.प्र. में खेलो को प्रोत्साहन देने के लिये ग्वालियर में स्थापित खेल एकाडमी से छोटे छोटे शहरों के बच्चे खेल जगत में प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे। उक्त उदगार ग्वालियर सांसद यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा आज 5 बी शालेय खेल प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुये व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि अकाडमी बनायी गई है ताकि ग्वालियर के खिलाडियों को राष्ट्रीयकरण पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले। उन्होंने बताया कि ग्वालियर से खेल अकाडमी से जुडे 7 खिलाडियों को रेल्वे सहित अनेक विभागों में नोकरी मिली है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर विवेक नारायण शेजवलकर व अपने सम्बोधन में कहा कि नगर निगम के इस आयोजन से ग्वालियर शहर के स्कूली छात्रों को उच्च स्तर पर जाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा वर्ष भर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर ग्वालियर को खेल जगत में पुन: प्रतिष्ठित करने का वीडा उठाया है। उसी क्रम में अव यहा वर्षो से वंद पडे राष्ट्रीय फुटवाल सिंधिया गोल्ड कप राष्ट्रीय कवडडी, खो-खो प्रदेश स्तरीय बॉलीवाल जैसे खेलों की प्रतियोगिताऐं प्रारंभ की है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में निगम की मेयर इन कांउसिल में खेल प्रभारी श्रीमती हेमलता रामेश्वर भदौरिया द्वारा निगम को आयोजित तथा प्रस्तावित खेल गतिविधियों की जानकारी दी। रंगारंग उदघाटन समारोह के दौरान आसमान में अठखेलियॉ कर रहे रंग बिरंगे गुब्बारे और आतिशबाजी की गूॅज ने कार्यक्रम में चार चॉद लगा दिये इस अवसर पर मुॅगावली विधायक देशराज सिंह, संजय चौधरी संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश मेला प्राधिकरण अध्यक्ष अनुराग बंसल, पार्षद मधु भारद्वाज व वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर सिंह भदौरिया विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुभाष सिंह चौहान तथा आभार प्रदर्शन निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने किया।
आज के उदघाटन सभा में विभिन्न विद्यालयों के हजारों बालक बलिकाओं के साथ विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुये।
आज प्रथम दिन हुये स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे।
दौड- प्राथमिक स्तर (50 मीटर) बालक
1- श्यामलाल (संकुल थाटीपुर) प्रथम
2- राजकुमार (संकुल शा.उ.मा.वि. पागनवीसी) द्वितीय
3- मनीष माहौर (संकुल जे.ए. सिंध) तृतीय
बालिका वर्ग
1- सोनम शर्मा (संकुल एम.एल.बी. मुरार) प्रथम
2- गजाला (संकुल जे.ए. सिंध) द्वितीय
3- फरहा (संकुल रेल्वे कॉलोनी) तृतीय
दौड- प्राथमिक स्तर (200 मीटर) बालक
1- रेणुका फालके (संकुल सराफा) प्रथम
2- नेहा तिवारी (संकुल गजराराजा) द्वितीय
3- पूजा कुशवाह (संकुल जीवाजीराव) तृतीय
बालिका कबडडी- प्रथम चक्र
प्रथम मैच- रेल्वे कन्या उ.मा. विद्यालय विरूद्व संकुल सराफा (सराफा संकुल 5 अंको से विजयी)
द्वितीय मैच- संकुल कन्या शिन्दे की छावनी विरूद्व कन्या विद्यालय थाटीपुर (थाटीपुर 7 अंको से विजयी)
बालिका खो-खो माध्यमिक स्तर
1- शा.कन्या वि. थाटीपुर ग्वा. विरूद्व शा.क. विद्यालय शिंदे की छावनी (थाटीपुर 3 अंको से विजेता)
बालक खो-खो माध्यमिक स्तर
1- शा. टकसाल ग्वा. विरूद्व शा. जे.ए. सिंध (टकसाल 2 अंको से विजयी)
बालिका खो-खो, उ.मा.वि. स्तर
1- शा.उ.मा.वि. थाटीपुर विरूद्व शा. गजराराजा विद्यालय (गजराराजा 5 अंको से विजयी)
2- शा.उ.मा.वि. शिंदे की छावनी विरूद्व शा.क. विद्यालय रेल्वे ग्वा. (कन्या विद्यालय 5 अंको से विजयी)
बालक वर्ग हायर सेकेण्डरी स्तर- वॉली वॉल
1- प्रथम मैंच- शा. पागनबीसी विरूद्व गौरखी (पागनवीसी विजयी)
2- द्वितीय मैच- टकसाल विरूद्व हरिदर्शन (टकसाल विजयी)
3- तृतीय मैच- जीवाजीराव विरूद्व जय सिंध (जीवाजीराव विजयी)
50 मीटर चम्मच दौड प्राथमिक स्तर
बालक वर्ग
राजीव वर्मा- पागनवीसी प्रथम, रोहित धानुक- शिंदे की छावनी द्वितीय,
अजय भदौरिया- रेल्वे कॉलोनी ग्वालियर तृतीय
बालिका वर्ग
ललित बरैया- जीवाजीराव प्रथम, अमरिन खान- जय सिंध द्वितीय, सोनम शर्मा- एम.एल.वी. मुरार तृतीय
200 मीटर माध्यमिक स्तर दौड बालक वर्ग
पवन जाटव- सराफा स्कूल प्रथम, संदीप दुबे- सराफा स्कूल द्वितीय, शीतल विजोर- श्रीकृष्ण धर्मशाला स्कूल तृतीय
बालिका वर्ग
आरती भारती- सराफा स्कूल प्रथम, दीप्ती साहू- कन्या वि.ग्वा. द्वितीय, पूजा राणा- कन्या वि. ठाटीपुर तृतीय
खो-खो बालक वर्ग माध्यमिक स्तर
प्रथम राउंड बालक टकसाल विरूद्व जे.ए. सिंध (टकसाल विजयी 2 अंक)
खो-खो बालिका वर्ग माध्यमिक स्तर
कन्या वि. ठाटीपुर शिन्दे की छावनी (3 अंक से ठाटीपुर विजयी)
खो-खो बालिका वर्ग उ.मा. वि.
गजराजा कन्या वि. विरूद्व ठाटीपुर संकुल (5 अंक से गजराराजा विजयी)
कन्या वि. शिन्दे की छावनी विरूद्व कन्या रेल्वे (5 अंक से कन्या रेल्वे विजयी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें