राशन कार्डो पर अपर आयुक्त के हस्ताक्षर हेतु शिविर 27 को जलविहार में
ग्वालियर दिनांक 25.08.2009& निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज जनसुनवाई के दौरान राशन कार्ड पर क्षेत्राधिकारी के हस्ताक्षर होने के बाद भी शासकीय कन्ट्रोल की दुकानदारों द्वांरा राशन न दिये जाने की शिकायत पर जनकल्याण अधिकारी बद्रीनारायण शुक्ला को निर्देश दिये कि ऐसे राशन कार्ड जिन पर क्षेत्राधिकारियों के हस्ताक्षर है ऐसे सभी राशन कार्ड धारियों को आगामी गुरूवार को जल विहार में आयोजित शिविर में बुूलाया जावे । इस शिविर में समस्त क्षेत्राधिकारी अपने रिकॉर्ड के साथ उपस्थित रहेंगे तथा ऐसे सभी राशन कार्डो की स्थल पर ही जॉच कर अपर आयुक्त से प्रति हस्ताक्षर करावेंगे। इस संबंध में जनकल्याण अधिकारी द्वारा नागरिकों से अपील की है कि जिन नागरिकों के पास ऐसे राशन कार्ड है जिस पर अपर आयुक्त के हस्ताक्षर नही है वे अपने राशन कार्ड गुूरूवार दिनांक 27 अगस्त को दोपहर 11 बजे से 3 बजे के बीच जल विहार में आयोजित कैम्प में लेकर उपस्थित हों। ऐसे सभी राशन कार्डो पर परीक्षण कराकर अपर आयुक्त के हस्ताक्षर कराये जावेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें