सोमवार, 24 अगस्त 2009

सीडीसी कम्पनी का ठेका निरस्त सिक्योरिटी जप्त

सीडीसी कम्पनी का ठेका निरस्त सिक्योरिटी जप्त
ग्वालियर दिनांक 17.08.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा कचरा प्रबंधन की सीडीसी कम्पनी का ठेका निरस्त कर चारो क्षेत्रों में ठेका निरस्त करने का आदेष आज निगमायुक्त द्वारा जारी किया गया साथ ही चारो क्षेत्रों के लिये ठेकेदारो ंद्वारा जमा की गई सुरक्षा निधी की राषि जप्त करने हेतु संबंधित बैंको को निर्देष जारी कर दिये गये। नगर निगम द्वारा सन 2007 में षहर को चार भागो में बांट कर सफाई का ठेका सीडीसी कम्पलनी को दिया गया कम्पलनी द्वारा पिछलें दिनों विना सुचना के कार्य बंद किये जाने से उक्त ठेके पर कार्यवाह करने हेतु निगमायुक्त ने परिशद को प्रस्ताव भेजा । परिशद मे ंदिनांक 10.08.2009 को सीडीसी कम्पनी का ठेका निरस्त करने का ठहराव परित किया जिसके पालन में आज निगमायुक्त द्वारा उक्त आदेष जारी किये गये संबंधित सस्था द्वारा अनुबंध के विपरीत कार्य करने के कारण अनुबंध की कंडिका 50 ए (एक) के तहत कार्यवाही करने हेतु निगमायुक्त को निर्देषित किया गया था। उसी क्रम में निगमायुक्त द्वारा आज ठेका निरस्त कर सिक्योरिटी राषि जप्त करने के आदेष जारी कर दिये है।

कोई टिप्पणी नहीं: