ग्वालियर नगर पालिक निगम सहित जिले के सभी स्थानीय निकायों के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण
ग्वालियर, 17 अगस्त 09/ ग्वालियर नगर पालिका निगम सहित जिले के सभी स्थानीय निकायों के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही सोमवार को पूर्ण हुई । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने यहाँ राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान के एन.एस.व्ही.कक्ष में जन प्रतिनिधियों एवं जन सामान्य की मौजूदगी में निर्धारित प्रक्रिया के तहत व पूरी पारदर्शिता के साथ इस कार्यवाही को अंजाम दिया । इस अवसर पर अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर.के.जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय व जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एन.ए.खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।
जिले के स्थानीय निकायों के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही में सबसे पहले ग्वालियर नगरपालिक निगम के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण की गई । नगर पालिक निगम में अनुसचित जाति की जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर वार्ड क्रमांक-11, 16, 17, 20, 21, 23, 24, 28, 37 व 38 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए हैं। इनमें से लॉट डाल कर (गोली डाल कर) हुई कार्यवाही में वार्ड क्रमांक - 21, 24, 28, 37 व 38 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हुए हैं । अनुसूचित जन जाति वर्ग की जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर ग्वालियर नगरपालिक निगम के वार्ड क्रमांक-35 को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है ।
ग्वालियर नगर पालिक निगम में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक-1,3,19,26, 29, 32, 34, 36, 39, 43, 44, 45, 47, 51 व 53 आरक्षित हुए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक- 3 19, 26, 39, 45, 47,51 व 53 अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे । इसी तरह लॉट डाल कर हुए आरक्षण में अनारक्षित महिला के लिए वार्ड क्रमांक- 2, 5, 6, 8, 14, 18, 22, 30, 33, 40, 41, 46, 54, 55, 56, 57,व 60 आरक्षित हुए हैं । नगर निगम के वार्ड क्रमांक-4, 7, 9, 10, 12, 13, 15, 25, 27, 31, 42, 48, 49, 50, 52 , 58 व 59 अनारक्षित रहे हैं ।
नगर पालिका डबरा
नगर पालिका डबरा में अनुसूचित जाति की जनसंख्या के आधार पर वार्ड क्रमांक-3,9,10, 12 व 13 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक-10,12 व 13 लॉटरी पद्वति से हुई आरक्षण की कार्यवाही में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हो गए हैं । यहाँ के वार्ड क्रमांक-1,11,16,18,19 व 23 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक-1,16 व 23 अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हो गए हैं । वार्ड क्रमांक-2, 6, 14,17, 21 व 24 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हुए हैं। डबरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-4, 5, 7, 8, 15, 20 व 22 अनारक्षित रहे हैं।
नगर पंचायत बिलौआ
जिले की नगर पंचायत बिलौआ में अनुसूचित जाति की जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर वार्ड क्रमांक-2 व 3 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें से लॉटरी पध्दति से हुई वार्ड आरक्षण की कार्यवाही में वार्ड क्रमांक-2 अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित हुआ है । नगर पंचायत बिलौआ के वार्ड क्रमांक-4,7,10 व 11 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक 4 व 11 पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं । बिलौआ नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक 1,6,8,9 व 13 अनारक्षित महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं और वार्ड क्रमांक - 5,12,14 व 15 अनारक्षित रहे हैं ।
नगर पंचायत पिछोर
नगर पंचायत पिछोर के लिए हुई वार्ड आरक्षण की कार्यवाही में अनुसूचत जाति की जनसंख्चा के आधार पर वार्ड क्रमांक-1 व 9 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक -9 अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित हुआ है । पिछोर नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक-3,5,12,व 14 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक-3 व 14 अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं । इस नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक-2,4,6,7 व 15 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हुए हैं , जबकि वार्ड क्रमांक - 8,10,11 व 13 अनारक्षित रहे हैं ।
नगर पंचायत ऑंतरी
वार्ड आरक्षण की कार्यवाही में नगर पंचायत ऑंतरी के अन्तर्गत अनुसूचित जाति की जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर वार्ड क्रमांक - 7 व 14 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक- 7 अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित हुआ है। यहाँ के वार्ड क्रमांक- 3, 4, 8 व 12 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें वार्ड क्रमांक- 4 व 8 पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं । ऑंतरी नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक-6,10,11,13 व 15 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हुए हैं । इस नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक-1, 2, 5 व 9 अनारक्षित रहे हैं ।
नगर पंचायत भितरवार
नगर पंचायत भितरवार में अनुसूचित जाति की जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर वार्ड क्रमांक-3,4 व 5 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक -3 व 5 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हुए हैं । यहाँ के वार्ड क्रमांक-1,2,8 व 9 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक - 1 व 9 अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं । नगर पंचायत भितरवार के वार्ड क्रमांक - 7,11,13,व 14 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हुए हैं, जबकि वार्ड क्रमांक- 6,10,12 व 15 अनारक्षित रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें