सोमवार, 24 अगस्त 2009

ग्वालियर नगर पालिक निगम सहित जिले के सभी स्थानीय निकायों के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण

ग्वालियर नगर पालिक निगम सहित जिले के सभी स्थानीय निकायों के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण

ग्वालिय, 17 अगस्त 09/ ग्वालियर नगर पालिका निगम सहित जिले के सभी स्थानीय निकायों के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही सोमवार को पूर्ण हुई । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने यहाँ राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान के एन.एस.व्ही.कक्ष में जन प्रतिनिधियों एवं जन सामान्य की मौजूदगी में निर्धारित प्रक्रिया के तहत व पूरी पारदर्शिता के साथ इस कार्यवाही को अंजाम दिया । इस अवसर पर अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर.के.जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय व जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एन.ए.खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।

      जिले के स्थानीय निकायों के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही में सबसे पहले ग्वालियर नगरपालिक निगम के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण की गई । नगर पालिक निगम में अनुसचित जाति की जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर वार्ड क्रमांक-11, 16, 17, 20, 21, 23, 24, 28, 3738 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए हैं।  इनमें से  लॉट डाल कर  (गोली डाल कर) हुई कार्यवाही में वार्ड क्रमांक - 21, 24, 28, 37 38 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हुए हैं । अनुसूचित जन जाति वर्ग की जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर ग्वालियर नगरपालिक निगम के वार्ड क्रमांक-35 को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है ।

      ग्वालियर नगर पालिक निगम में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक-1,3,19,26, 29, 32, 34, 36, 39, 43, 44, 45, 47, 5153 आरक्षित हुए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक- 3 19, 26, 39, 45, 47,5153 अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे । इसी तरह लॉट डाल कर  हुए आरक्षण में अनारक्षित महिला के लिए वार्ड क्रमांक- 2, 5, 6, 8, 14, 18, 22, 30, 33, 40, 41, 46, 54, 55, 56, 57,60 आरक्षित हुए हैं । नगर निगम के वार्ड क्रमांक-4, 7, 9, 10, 12, 13, 15, 25, 27, 31, 42, 48, 49, 50, 52 , 58 59 अनारक्षित रहे हैं ।

नगर पालिका डबरा

       नगर पालिका डबरा में अनुसूचित जाति की जनसंख्या के आधार पर वार्ड क्रमांक-3,9,10, 1213 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक-10,1213 लॉटरी पद्वति से हुई आरक्षण की कार्यवाही में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हो गए हैं । यहाँ के वार्ड क्रमांक-1,11,16,18,19 23 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक-1,16 23 अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हो गए हैं । वार्ड क्रमांक-2, 6, 14,17, 21 24 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हुए हैं। डबरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-4, 5, 7, 8, 15, 2022 अनारक्षित रहे हैं।


 

नगर पंचायत बिलौआ

       जिले की नगर पंचायत बिलौआ में अनुसूचित जाति की जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर वार्ड क्रमांक-23 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें से लॉटरी पध्दति से हुई वार्ड आरक्षण की कार्यवाही में वार्ड क्रमांक-2 अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित हुआ है । नगर पंचायत बिलौआ के वार्ड क्रमांक-4,7,10 11 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक 4 11 पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं । बिलौआ नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक 1,6,8,9 13 अनारक्षित महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं और वार्ड क्रमांक - 5,12,1415 अनारक्षित रहे हैं ।

नगर पंचायत पिछोर

       नगर पंचायत पिछोर के लिए हुई वार्ड आरक्षण की कार्यवाही में अनुसूचत जाति की जनसंख्चा के आधार पर वार्ड क्रमांक-19 अनुसूचित जाति  के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक -9 अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित हुआ है । पिछोर नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक-3,5,12,14 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक-3 14 अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं । इस नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक-2,4,6,7 15 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हुए हैं , जबकि वार्ड क्रमांक - 8,10,1113 अनारक्षित रहे हैं ।

नगर पंचायत ऑंतरी

       वार्ड आरक्षण की कार्यवाही में नगर पंचायत ऑंतरी के अन्तर्गत अनुसूचित जाति की जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर वार्ड क्रमांक - 714 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक- 7 अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित हुआ है। यहाँ के वार्ड क्रमांक- 3, 4, 8 12 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें वार्ड क्रमांक- 4 8 पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं । ऑंतरी नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक-6,10,11,13 15 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हुए हैं । इस नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक-1, 2, 5  9 अनारक्षित रहे हैं ।

नगर पंचायत भितरवार

       नगर पंचायत भितरवार में अनुसूचित जाति की जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर वार्ड क्रमांक-3,45 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक -35 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हुए हैं । यहाँ के वार्ड क्रमांक-1,2,89 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं । इनमें से वार्ड क्रमांक - 1 9 अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं । नगर पंचायत भितरवार के वार्ड क्रमांक - 7,11,13,14 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हुए हैं, जबकि वार्ड क्रमांक- 6,10,12 15 अनारक्षित रहे हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: