अवैध निर्माण हुआ तो भवन अधिकारी एवं निरीक्षको की खेर नही।
ग्वालियर दिनांक 13.08.2009- निगम आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा अपने अधीन भवन अधिकारियों तथा भवन निरीक्षको को कडी चेतावनी दी है कि यदि उनके क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण तथा विना अनुमति अथवा अनुमति के विपरीत निर्माण कार्य होते पाये गये तो उनके विरूध गंभीर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त आशय के आदेश निगमायुक्त द्वारा जनसुनवाई के दौरान अवैध निर्माण से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतो के क्रम जारी किये है। निगमायुक्त को जनसुनवाई के दौरान ऐसी शिकायते प्राप्त हुई थी जिनमे नगरिको द्वारा शहर में भवन स्वामियो द्वारा अवैध भवन निर्माण अनुमति के विपरीत निर्माण किये जाने की शिकायते की गई । इस क्रम में आयुक्त महोदय द्वारा भवन अधिकारी तथा भवन निरीक्षको को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्रो में यह सुनिश्चित करे कि भवन स्वामी द्वारा अवैध भवन निरर््माण अतिक्रमण तथा अनुमति के विपरीत निर्माण नही किया जावे उन्होने अपने आदेश मे यह भी उल्लेख किया है कि अगर भवन अधिकारी अथवा भवन निरीक्षक क्षेत्र में अवैध निर्माण होते पाया जाता है तो वह इसके लिये स्वयं उत्तर दाई होगा। तथा संबंधी अधिकारी के विरूध कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें