नगर निगम ग्वालियर को राष्ट्रीय शहरी जल अवार्ड मिला
ग्वालियर दिनांक 16.08.2009- ग्वालियर शहरी क्षेत्रों में पेयजल तथा स्वच्छता के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये नगर निगम ग्वालियर को राष्ट्रीय शहरी जल अवार्ड 2009 प्रदान किया गया। उक्त अवार्ड भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता है। नगर निगम की ओर से महापौर के प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह राजपूत द्वारा नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में उक्त अवार्ड केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी के हाथों प्राप्त किया गया। उक्ताशय की जानकारी जनसम्पर्क नगर निगम द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि शहरी विकास मंत्रालय द्वारा इस अवार्ड के लिये 92 नगरीय निकायों की प्रविष्टियां मंगाई गई थी जिनमें से 26 नगरीय निकायों को उत्कृष्ट नगरीय निकाय के रूप में चयनित किया गया जिसमें नगर निगम ग्वालियर भी शामिल था। प्रथम व द्वितीय पुरूस्कार महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा दिये गये। नगर निगम ग्वालियर पुरूस्कृत होने वाले नगर निगमों में तीसरे वर्ग में था जिन्हें जयपाल रेड्डी द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
फायनल में पहुंची 26 नगर निगमों का अपने कार्यों को दिखाने के लिये दिनांक 13 अगस्त 2009 को प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें नगर निगम ग्वालियर की ओर से परियोजना अधिकारी एडीबी के.के. श्रीवास्तव, आर.के. शुक्ला द्वारा 30 मिनट की प्रस्तुती अवार्ड हेतु बुलाई गई 11 लोगों की ज्यूरी के समक्ष की गई। प्रस्तुती में नगर निगम ग्वालियर द्वारा खुले में शौच करने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने की दिशा में अभी तक किये गये कार्यों का प्रदर्शन किया गया।
भारत भर से आई प्रस्तुतियों में नगर निगम ग्वालियर द्वारा ग्वालियर शहर की जनता व गरीबों के लिये पेयजल तथा स्वच्छता की दिशा में किये गये कार्यो का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया। नगर निगम की सामुदायिक सहभागिता के काम को विशेष रूप से पूरे भारत में सराहना मिली, उल्लेखनीय है कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा गरीब बस्तियों में खुले में शौच की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये ऐसे सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है जिसका संचालन स्थानीय नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। इस प्रयोग के परिणामस्वरूप पूर्व में जिन्हें सरकारी पखाना कहा जाता है वे अब जनता के अपने सामुदायिक शौचालय में परिवर्तित होने के बाद उनमें साफ-सफाई के इंतजाम बहुत बेहतर हो गये हैं। अवार्ड देने वाली संस्था द्वारा इस अवधि में नगर निगम के इस दावे की पुष्टि कराने के लिये हैदराबाद के स्टाफ एडमिनिस्टे्रटिव स्टाफ कॉलेज के विशेषज्ञों को ग्वालियर भेजकर भौतिक सत्यापन भी कराया गया। उक्त विशेषज्ञों के सत्यापन के पश्चात नगर निगम ग्वालियर को राष्ट्रीय शहरी जल अवार्ड के लिये चयनित किया गया।
महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती प्रतिभा देव सिंह पाटिल जो इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं उनके समक्ष भी ग्वालियर के उल्लेखनीय कार्यों को पढ़ा गया। उनके द्वारा ग्वालियर में सामुदायिक शौचालयों की, की गई व्यवस्था की सराहना भी की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें