नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान 46 नागरिकों की समस्यायें सुनी गई
ग्वालियर दिनांक 11.08.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज म0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान आज नगर निगम ग्वालियर में 46 आवेदन प्राप्त हुये। निगमायुक्त द्वारा आवेदनकर्ताओं से मौके पर ही उनकी शिकायत के संबंध में विस्तारपूर्वक सुनवाई की गई तथा शिकायतों के निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई कक्ष में निर्देश प्रदान किये गये।
जनसुनवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग का 10 आवेदन, जलप्रदाय से संबंधित 11 आवेदन, सम्पत्तिकर विभाग से संबंधित 4 आवेदन, जनकार्य विभाग से संबंधित 3 आवेदन, राजस्व विभाग से संबंधित 2 आवेदन तथा नियोजन शाखा से संबंधित 14 आवेदन, जनकल्याण शाखा का 1 आवेदन, स्थापना विभाग से संबंधित 01 आवेदन दिया गया। इस प्रकार कुल 46 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें निगमायुक्त द्वारा तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अंदर 7 दिवस आगामी जनसुनर्वाई के पूर्व उक्त सभी आवेदनों का निराकरण आवश्यक रूप से किया जावे।
राजस्व विभाग से संबंधित जो 2 शिकायतें प्राप्त हुई हैं वे दोनों ही शिकायतें नामांतरण से संबंधित थी। आवेदनकर्ता शहर से बाहर रहते हैं और शहर में आने के उपरांत उनके द्वारा बिना जानकारी लिये सीधे निगमायुक्त को शिकायत दर्ज करा दी। निगमायुक्त द्वारा तत्काल राजस्व अधिकारी को उक्त आवेदनपत्रों से संबंधित निर्देशित किया कि इन प्रकरणों की वास्तविक स्थिति क्या है इनका नांमातरण में क्या बाधा है। राजस्व अधिकारी द्वारा प्रकरण का निरीक्षण करने पर पाया कि दोनों आवेदनकर्ताओं का नामांतरण का कार्य 6 माह पूर्व ही हो चुका है परंतु आवेदनकर्ताओं द्वारा ही सम्पर्क नहीं किया गया है। इस प्रकार दोनों शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
आज की जनसुनवाई के दौरान निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के साथ-साथ निगम के अपर आयुक्त द्वय, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, लेखाधिकारी, अधीक्षणयंत्री एवं संबंधित विभागाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें