जिला प्रशासन के छापामार दलों ने जप्त किये 141 सिलेंडर रसोई गैस के दुरुपयोग पर अंकुश के लिए हुई बडी कार्रवाई
ग्वालियर 16 फरवरी 10। रसोई गैस ख्एल पी जी ] के दुरुपयोग को रोकने के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन ने संभवत: प्रदेश की सबसे बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा भेजे गये पाँच दलों द्वारा नगर के 82 मैरिज हाउस पर आज छापामार कार्रवाई कर घरेलू गैस के 141 सिलेंडर जप्त किये हैं। ज्ञात हो गत 13 फरवरी को भी विभिन्न मैरिज गार्डन से 54 सिलेंडर जप्त किये थे। उक्त मैरिज हाउस में हो रहे विवाह समारोह इस कार्रवाई से प्रभावित न हों इसके लिए 150 व्यवसायिक सिलेंडर तत्काल प्रदान कर दिये गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा के नेत्रत्व में गये छापामार दल ने संगम वाटिका से 2एगुलमोहर गार्डन से18 व महावीर भवन मैरिज गार्डन से 4 सिलेंडर जप्त किये गये। इसी तरह संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम के नेत्रत्व में गये छापामार दल ने जनकपुरी पेलेस व दिवेकर मैरिज हाउस से एक-एक, सगुन पेलेस व शिव भवन से तीन- तीनएआनंद पेलेस व गुलिस्ता मैरिज हाउस से 6-6 एवं गोयल उत्सव वाटिका से 2 सिलेंडर जप्त किये हैं। संयुक्त कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान के नेत्रत्व में गये छापामार दल ने अर्पण मैरिज हाउस से 6, मंगलम गार्डन से 3 व गणेश गार्डन से 7 सिलेंडर जप्त किये हैं। संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप माकिन के नेत्रत्व में गये छापामार दल ने गुलमोहर गार्डन से 7, अभिनंदन वाटिका से 5, सोनकला मैरिज हाउस से 2, ओमवाटिका से 2, सार्थक मैरिज हाउस से 3 व द्वारिका मैरिज हाउस से 5 सिलेंडर जप्त किये हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया के नेत्रत्व में गये छापामार दल ने स्वयंबर वाटिका से 4, सौरभ वाटिका से 3, मंगल गार्डन से 2, सुमंगल गार्डन से 6, गिर्राज वाटिका से 6, मृगनयनी गार्डन से एक, भगत सिंह गार्डन से 16, श्याम वाटिका से 4, वृदां वाटिका से 2 व राम वाटिका से 7 सिलेंडर जप्त किये हैं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया िकइस जाँच अभियान में आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं अन्य धाराओंके तहत 31 प्रकरण बनाये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें