कलेक्टर द्वारा आबकारी गतिविधियों की समीक्षा
ग्वालियर 15 फरवरी 10 । आगामी वित्तीय वर्ष के लिये देशी व विदेशी मदिरा दुकानों के निस्तारण एवं दुकानों के स्थल परिवर्तन के संबंध में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली । यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित हुई बैठक में नगर निगम आयुक्त डा. पवन शर्मा, संभागीय उपायुक्त आबकारी श्री अमलोक सिंह छावड़ा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री शैलेष सिंह सहित अन्य सबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में खासकर चंद्रवदनी नाका, जनक गंज व रोशनीघर (इंदरगंज) व कॉजल टॉकीज(भैंस मंडी) आदि क्षेत्रों में वर्तमान में चल रही मदिरा दुकानों के सथल परिवर्तन पर चर्चा हुई । साथ ही अगले वित्तीय वर्ष में नगर में खुलने जा रही 8 नई मदिरा दुकानों के स्थल के बारे में भी बैठक में विचार विमर्श हुआ । कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट किया कि मदिर दुकाने एवं स्थल के सबंध में शासन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें