पशुओं के उपचार एवं पशु पालकों को जानकारी देने हेतु
शिविर 26 फरवरी को गांधीपुरा (पनिहार) में
ग्वालियर 24 फरवरी 10/ पशु चिकित्सा एवं पशु पालन विभाग द्वारा पशु पालकों के लिये एस्काँड योजना के अन्तर्गत पशु चिकित्सा एवं जागरूकता शिविरों का जिला स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पशु चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा पशुओं के जटिल से जटिल रोगों का उपचार एवं पशु पालकों को पशु पालन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। शिविर में पशु पालकों की शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा है। जिला स्तरीय शिविर 4 मार्च को डबरा के ग्राम शुक्लहारी में आयोजित किया जावेगा ।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाऐ डा.एस.डी.एस.कौरव ने बताया कि में विकास खण्ड स्तरीय शिविर 26 फरवरी को घांटीगाव के ग्राम गांधीपुरा (पनिहार) 10 मार्च को भितरवार के सोदा खिरिया तथा 15 मार्च को मुरार विकास खण्ड के ग्राम बंहाँगी कला में आयोजित किया जावेगा। उन्होंने पशु पालकों से आग्रह किया है कि अपने पशुओं के साथ शिविरों में पधारें तथा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाये। शिविर में पशुओं का टीकाकरण, खुरपका, मुहपका, बकरियों में दस्त की बीमारी तथा बांझ पशुओं का उपचार किया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें