गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

मेयर-इन-कांउसिल के सदस्यों के रूप में सलाहकार समितियां गठित

मेयर-इन-कांउसिल के सदस्यों के रूप में सलाहकार समितियां गठित

ग्वालियर दिनांक-22.02.2010-    अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह जादौन, नगर पालिक निगम, ग्वालियर द्वारा नगर पालिक निगम अधिनियम, 1956 की धारा 46 (1) के अंतर्गत निगम में प्रत्येक विभाग के लिये धारा 37 के अधीन मेयर-इन-कांउसिल के सदस्यों के रूप में निर्वाचित पार्षदों में से सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्त किये गये हैं। यह सदस्य संबंधित विभाग के कार्यकलापों में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

       आवास पर्यावरण तथा लोक निर्माण विभाग के लिये सलाहकार समिति के रूप में श्रीमती मंजू दिग्विजय सिंह राजपूत, श्रीमती आशा राठौर, प्रदीप रत्नाकर, दिनेश सिकरवार, ममता गजेन्द्र राठौर, राहुल राय, शम्मी शर्मा, देवेन्द्र तोमर, श्रीमती गंगा देवी प्रकाश टेलर को नियुक्त किया गया है।

       जलकार्य विभाग के लिये प्रकाशचन्द्र कोरी, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती उपमा मनोज तोमर, रामअवतार शाक्य, राजेन्द्र गोयल, श्रीमती भारती भगवानदास प्रजापति, देवेन्द्र सिंह तोमर, आनंद शर्मा, पुरूषोत्तम भार्गव को नियुक्त किया गया है।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के लिये श्रीमती शोभा सिकरवार, श्रीमती स्मिता शैलेन्द्र वर्मा, श्रीमती उपमा मनोज तोमर, श्रीमती राजाबेटी प्रकाश माहौर, दिनेश सिकरवार, अनिल सांखला, कृष्णराव दीक्षित, श्रीमती कुसुम शर्मा, कमल कुमार मांझी को नियुक्त किया गया हैं।

       बाजार विभाग के लिये सुशील वर्मा, श्रीमती दीप्ती कौशल वाजपेयी, रामअवतार शाक्य, प्रकाशचन्द्र कोरी, श्रीमती पुष्पलता राठौर, विकास जैन, केशव मांझी, सुधा राघवेन्द्र दुबे, श्रीमती लक्ष्मी भगवतीप्रसाद माहौर को नियुक्त किया गया हैं।

शिक्षा विभाग के लिये श्रीमती मंजू दिग्विजय सिंह राजपूत, राहुल राय, प्रदीप रत्नाकर, कृष्णराव दीक्षित, दिनेश सिकरवार, राजेश सिंह भदौरिया, सुशील वर्मा, बलराम ढ़ीगरा, राजेन्द्र गोयल को नियुक्त किया गया हैं।

       महिला बाल कल्याण विभाग के लिये श्रीमती उपमा मनोज तोमर, श्रीमती पुष्पा माहौर, श्रीमती दीप्ती कौशल वाजपेयी, प्रदीप रत्नाकर, प्रकाशचन्द्र कोरी, श्रीमती सुषमा सिंह चौहान, नूरआलम वारसी, देवेन्द्र पाठक, श्रीमती सुनीता देवी वीरेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया हैं।

खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग के लिये राजेन्द्र गोयल, सुशील वर्मा, श्रीमती स्मिता शैलेन्द्र वर्मा, श्रीमती पुष्पलता राठौर, श्रीमती ममता गजेन्द्र राठौर, श्रीमती गंगादेवी अलबेल सिंह घुरैया, आंनद शर्मा, बलराम ढ़ीगरा, भगवानदास सैनी को नियुक्त किया गया हैं।

पुनर्वास एवं नियोजन विभाग के लिये राजेन्द्र गोयल, श्रीमती शोभा सिंह सिकरवार, श्रीमती स्मिता शैलेन्द्र वर्मा, दिनेश सिकरवार, सुशील वर्मा, श्रीमती गंगा देवी प्रकाश टेलर, बाबूलाल चौरसिया, श्रीमती प्रभा नरेन्द्र सिंह, श्रीमती हेमलता शशी शर्मा को नियुक्त किया गया हैं।

राजस्व विभाग के लिये श्रीमती आशा राठौर, श्रीमती भूरी बाई, श्रीमती अनुराधा धर्मेन्द्र राणा, श्रीमती उपमा मनोज तोमर, श्रीमती दीप्ती कौशल वाजपेयी, भगवानदास सैनी, राजेश वर्मा, बलराम ढ़ीगरा, आनंद शर्मा को नियुक्त किया गया हैं।

विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग के लिये प्रकाशचन्द्र कोरी, दिनेश सिकरवार, श्रीमती शोभा सिकरवार, श्रीमती भूरी बाई, श्रीमती ममता गजेन्द्र राठौर, श्रीमती आशा हरिपाल, राजेश सिंह भदौरिया, श्रीमती केशकली कोक सिंह जाटव एवं देवेन्द्र सिंह राठौर को नियुक्त किया गया हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: