गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

पंचायत राज प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण 4 से 7 मार्च तक जनपद पंचायत स्तर पर

पंचायत राज प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण 4 से 7 मार्च तक जनपद पंचायत स्तर पर

ग्वालियर 22 फरवरी 10। नव निर्वाचित पंचायत राज प्रतिनिधियों को पंचायत अधिनियम की बारीकियों से अवगत कराने हेतु 4 से 7 मार्च तक जनपद स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नव निर्वाचित पचांयत राज प्रतिनिधियों को उनके अधिकार, कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति जागरूक बनाने के लिये उद्देश्य से जनपद पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन 4 से 7 मार्च 2010 तक किया जावेगा । प्रशिक्षण कार्यकम में संबंधित जनपद पंचायत क्षेत्र के पंच-सरपंच , जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य तथा जिला पंचायत के सदस्यगण भाग लेंगें । उन्होंने बताया कि 4 मार्च को प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद पंचायत डबरा में , 5 मार्च को जनपद पंचायत भितरवार में , 6 मार्च को जनपद पंचायत बरई में तथा 7 मार्च को जनपद पंचायत मुरार में आयोजित किया जायेगा । प्रशिक्षण कार्यक्रममें सभी पंचायत राज प्रतिनिधियों से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: