गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

विवाह अनुष्ठान के संबंध में आपत्तियां हो तो दर्ज करायें

विवाह अनुष्ठान के संबंध में आपत्तियां हो तो दर्ज करायें

ग्वालियर 23 फरवरी 10। विवाह अधिकारी के कार्यालय में श्री राजेन्द्र सिंह पुत्र श्री लोहरे उम्र 25 वर्ष निवासी पोस्ट तगावली तहसील धोलपुर जिला धोलपुर (राजस्थान) एवं पूनम सिंह पुत्री श्री डी पी. सिंह उम्र 24 निवासी सेक्टर-3 विनय नगर ग्वालियर द्वारा विशेष विवाह अधिनियम की धारा-5 के तहत आशायित विवाह की सूचना देकर विवाह अनुष्ठान की अनुमति चाही गई है।

       विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर कार्यालय से अवगत कराया गया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को इस विवाह के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत हो अथवा आपत्ति हो तो वह इस संबंध में विज्ञप्ति प्रकाशन दिनांक से तीस दिवस के अन्दर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। नियत तिथि तक कोई शिकायत/ आपत्ति प्राप्त नहीं होती है तो उक्त विवाह अनुष्ठापित करवाया जाकर विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: