गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न

ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न

ग्वालियर 22 फरवरी 10। ग्वालियर-चंबल संभाग की 8 जिला पंचायतों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदों के लिये निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई । ग्वालियर जिला पंचायत में अध्यक्ष पद पर श्रीमती प्रेमाबाई रामवरन गुर्जर निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई जबकि उपाध्यक्ष पद के लिये हुये मतदान में श्री लक्ष्मण सिंह सोलंकी ने श्री अशोक तिवारी को एक मत से हराकर उपाध्यक्ष पद विजय हासिल की ।

       निर्वाचन प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री आर के मिश्रा की उपस्थिति में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 11 बजे से प्रारंभ हुई । निर्धारित समय में अध्यक्ष पद हेतु एक मात्र श्रीमती प्रेमाबाई रामवरन सिंह गुर्जर के नामांकन पत्र के अतिरिक्त किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं होने पर पीठासीन अधिकारी द्वारा श्रीमती प्रेमाबाई को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । इसके उपरांत 2.30 बजे उपाध्यक्ष पद के लिये निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें दो अभ्यर्थियों श्री लक्ष्मण सिंह सोलंकी एवं श्री अशोक तिवारी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये गये । जांच में दोनो नाम निर्देशन पत्र सही पाये जाने तथा किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापिस न लेने पर मतदान कराया गया, जिसमें श्री लक्ष्मण सिंह सोलंकी को 7 तथा श्री अशोक तिवारी को 6 मत प्राप्त हुये । मतदान के उपरांत पीठासीन अधिकारी श्री मिश्रा द्वारा उपाध्यक्ष पद के लिये श्री लक्ष्मण सिंह सोलंकी को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया ।

       इसी क्रम में ग्वालियर संभाग के अन्य जिले शिवपुरी में अध्यक्ष पद पर श्री जितेन्द्र जैन गोटू तथा उपाध्यक्ष पद पर श्री जण्डेल सिंह गुर्जर, गुना जिले में अध्यक्ष पद पर श्री सुमेर सिंह गड़ा तथा उपाध्यक्ष पद पर श्री देवेन्द्र सिंह किरार, दतिया जिले में अध्यक्ष पद पर श्री विसन सिंह तथा उपाध्यक्ष पद पर सुश्री कमलेश मुन्नी गटवार, अशोक नगर जिले में अध्यक्ष पद पर श्री मल्कीत सिंह संधू तथा उपाध्यक्ष पद पर श्री यादवेन्द्र सिंह निर्वाचित घोषित किये गये हैं।

       इसी क्रम में चंबल संभाग के मुरैना जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू तथा उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शीला अजबसिंह कुशवाह, श्योपुर जिले में श्रीमती गुड्डीबाई आदिवासी अध्यक्ष तथा श्री जीवन लाल मीणा उपाध्यक्ष तथा भिंड जिले में अध्यक्ष पद पर श्रीमती मिथलेश कुशवाह तथा उपाध्यक्ष पद पर श्री सुंदर उर्फ श्याम सुंदर निर्वाचित घोषित किये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: