शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु निरीक्षण जारी
ग्वालियर दिनांक- 15.02.2010- महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता तथा निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशानुसार शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निगम के सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके तहत जिन जिन क्षेत्रों में कचरे ढेरियां, नालियां भरी या कंटेनर भरे हुए पाए जा रहे हैं वहां तत्काल निर्देश देकर सफाई कराई जा रही है वहीं संबंधित कर्मचारी के सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की हिदायत भी दी जा रही है। इसी क्रम में आज सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, जय किशन गौड़, जगदीश शर्मा एवं सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी भूषण पाठक द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा सफाई व्यवस्था देखी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सहायक आयुक्त जगदीश शर्मा द्वारा आज क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 19 के वार्ड आफीसर कालीचरण शर्मा के साथ नया बाजार, टापू वाला मोहल्ला सहित अनेक क्षेत्रों का निरीक्षण किया जहां कई स्थानों पर कचरे की ढेरियां पाई गई उन्हें तत्काल निर्देश देकर उठवाया गया। साथ ही आस पास के कंटेनरों को हमेशा साफ रखने के निर्देश दिए गए और मेन रोड व गलियों में प्रतिदिन झाड़ू व साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने तथा आस पास के शौचालय व मूत्रालयों को भी नियमित साफ रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खुर्जे वाला मोहल्ला में भरे पाए गए नाले के सफाई के लिए संबंधित ए.ई. व सब इंजीनियर को निर्देशित किया गया। वहीं क्षेत्राधिकारी व वार्ड आफीसर प्रेम गोडयाले के साथ थाटीपुर क्षेत्र के होटल सीता मेनोर के आसपास बनी कालोनियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया जहां से कचरे की ढेरियां हटवाई गई तथा अनुपम नगर क्षेत्र में बंद पड़ी सीवर लाइन को तत्काल निर्देश देकर खुलवाया गया एवं वहां के कचरे को टैक्टर में भरकर लैण्डफिल साइट पर डलवाया गया। साथ ही मोतीमहल, बैजाताल एवं स्टेडियम परिसर के आसपास और महल गेट के आस-पास सफाई व्यवस्था कराई गई। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में संबंधितो अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई कराएं, रोड पर पड़े बिल्डिंग मटेरियल का मलवा एवं मौलिक कार्य मलवा प्रतिदिन साफ करवायें तथा मेन रोड पर प्रति दिवस झाडू एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करें। विभिन्न क्षेत्रों के शौचालय एवं मूत्रालयों की प्रतिदिन फिनायल व तेजाब से सफाई करवायें। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय क्र.15 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में दही मण्डी, दौलतगंज, शिन्दे की छावनी, छप्पर वाला पुल के आसपास पायी गई कचरे के ढेरियों को तत्काल उठवाकर कन्टेनरों में डलवाया व इन क्षेत्रों की नालियां भी पूर्ण रूप से साफ करवाने के निर्देश एवं पीएचई मौलिक विभाग की मेन लाईन जो भरे हुये हैं उनको तत्काल साफ कराने के लिये संबंधित विभाग को पत्र लिखें।
सहायक आयुक्त जयकृष्ण गौड़ द्वारा आज क्षेत्र क्र.15, 17 व 19 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था देखी गई। इस दौरान उन्हें कई स्थानों पर मिले कचरे के ढेरों को उन्होंने तत्काल निर्देश देकर उठवाया। वहीं उन्होंने संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं उपयंत्रियों को नाला सफाई के लिये विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
सहायक आयुक्त गुलाबराव काले द्वारा आज क्षेत्रीय विधायक प्रधुम्न सिंह तोमर एवं पार्षद राजेश वर्मा के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जिसमें चन्दन नगर का नाला भरा पाया गया जिसके लिये तत्काल संबंधित सब-इंजीनियर को निर्देशित किया गया। वहीं चंदन नगर व कांचमिल में पीएचई की मेन लाईन भरी पाई गई जिसे पीएचई के लल्लन सेंगर को बुलवाकर सीधे मेन लाइन में जोड़ने के निर्देश दिये गये। वहीं इस क्षेत्र में भरी पायी गई नालियों को तत्काल साफ कराने के निर्देश भी दिये गये। इसके साथ ही कांचमिल स्थित पंजाब सिंह वाली गली में सीवर लाईन का मिलान नहीं हुआ था जिसके लिये तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मानमंदिर टॉकीज के सामने सीवर लाईन साफ कराई गई।
निरीक्षण के दौरान लूटपुरा, तेली की बगिया, शर्मा फार्म रोड, आदर्श स्कूल के पास, पीएचई कॉलोनी, मुरैना लिंक रोड, शिवनगर, मरघट पुलिया, जती की लाईन, लाईन न.4 आदि क्षेत्रों के कंटेनर खाली पाये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें