शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010

म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा रेल मंत्री को बधाई एवं धन्‍यवाद ज्ञापित

म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा रेल मंत्री को बधाई  एवं धन्‍यवाद ज्ञापित

ग्वालियर। रेल मंत्री ममता बनर्जी द्वारा अधिमान्य पत्रकारों के बच्चों को भी रेल यात्रा टिकट में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने हर्ष व्यक्त कर रेल मंत्री को बधाई दी है।

संघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव विनय अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष सुरेश  शर्मा, संभागीय महासचिव प्रवीण मिश्रा ने बताया कि पूर्व में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने रेल मंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन भेजा था जिसमें मांग की गई थी अधिमान्य पत्रकारों क ो पत्नी  के साथ उनके बच्चों को भी वर्ष में एक बार रेल यात्रा टिकट में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने की मांग की गई थी। इस मांग को रेल मंत्री ने स्वीकार कर नए बजट में इसकी घोषणा कर दी है।

हर्ष व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेश सम्राट, नरेन्‍द्र सिंह तोमर '' आनंद'', राजकुमार दुबे, दिवाकर शर्मा, अतर सिंह डण्‍डोतिया, असलम खान, अनिल तोमर, शिवप्रताप सिंह जादौन, उपेन्‍द्र गौतम,  रविन्द्र झारखरिया, डीके जैन, रमेश राजपूत, प्रफुल्ल नायक, उमेश सिंह, गुरुशरण सिंह,  प्रदीप बोहरे, संघ जिलाध्यक्ष श्याम पाठक, महासचिव रविकांत दुबे, अनिल पटेरिया, संतोष जैन, मनीष शर्मा, रामकिशन कटारे, रमन पोपली, ऋषिकेश उपाध्याय, महासचिव हेतु रविकांत दुबे, सचिव हेतु फूलचंद मीणा, हरीश चन्द्रा, चंद्रेश गर्ग, जितेन्द्र साहू, सतीश शाक्यवार, सह सचिव भूपेन्द्र माथुर, गजेन्द्र शिवहरे,  अनिल शिवहरे, अनूप भार्गव, कोषाध्यक्ष अजय मिश्रा, अंकित सिंघल, केके सोनी, संतोष गुप्ता, रामेन्द्र परिहार, धर्मेन्द्र तोमर, भुवनेश तोमर, महेश झा, संजय तोमर, विष्णु अग्रवाल, सुकांत सोनी, धीरज बंसल, एसपीएस चंदेल, नरेन्द्र परिहार, अनुराग चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र तलेगांवकर, संजय तोमर, परेश मिश्रा, संजय त्रिपाठी, सुमन सिंह सिकरवार, प्रदीप गर्ग, विधि सलाहकार पूरन सिंह भदौरिया, राज दुबे, श्याम नरेश, वरुण दुबे, अनिल जाटव आदि शामिल हैं। 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: