शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2010

त्यौहार पर भी मुस्तैद रहा निगम का सफाई अमला

त्यौहार पर भी मुस्तैद रहा निगम का सफाई अमला

ग्वालियर दिनांक-12.02.2010-   ग्वालियर शहर में शिवरात्रि के अवकाश के बावजूद नगर निगम के वाहनों द्वारा दिनभर विभिन्न क्षेत्रों से कचरे की ढलाई की गई। शाम 5 बजे तक लेण्डफिल साईट पर 180 टन से अधिक कचरा पहुंच गया था। उक्ताशय की जानकारी निगम के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि लश्कर तथा उपनगर ग्वालियर एवं मुरार क्षेत्र में सहायक आयुक्तों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में कचरा उठाये जाने की जानकारियां ली गई। निगम का 95 प्रतिशत अमला आज भी समय पर उपस्थित हुआ तथा सफाई में व्यस्त रहा।

      निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा भी सायं 6.00 बजे उपनगर मुरार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सम्पूर्ण क्षेत्र में सभी कंटेनर खाली मिले केवल सीतामेनोर होटल के पास एक कंटेनर पूरा भरा पाया गया। निगमायुक्त द्वारा इस कन्टेनर के विषय में कार्यशाला प्रभारी श्री कांटे से जानकारी ली गई उन्होंने बताया कि छोटी गाड़ियों से उठाया जाने वाला यह कंटेनर तीन दिन में पूरा भरता है। अत: इसे प्रत्येक तीसरे दिन उठाया जाता है।      

 

कोई टिप्पणी नहीं: