महापौर ने पीएचई प्रोजेक्ट नगर निगम में विलय करने हेतु पीएचई मंत्री को पत्र लिखा
ग्वालियर दिनांक-12.02.2010& ग्वालियर शहर की सीवर समस्या के स्थाई समाधान के लिये महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय परियोजना खण्ड ग्वालियर को मय स्टाफ एवं संधारण व्यय सहित नगर निगम ग्वालियर में मर्ज कराने के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय मंत्री गौरीशंकर विसेन तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री बाबूलाल गौर को एक पत्र भेजा है।
पत्र में महापौर श्रीमती गुप्ता द्वारा अनुरोध किया गया है कि वर्तमान में ग्वालियर महानगर के अंतर्गत लश्कर, ग्वालियर एवं मुरार क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में सीवर नेटवर्क बिछाया जा चुका है। उक्त नेटवर्क को ब्रिटिश काल में बिछायी गई लाईनों एवं नगर निगम के निक्षेप कार्य के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय परियोजना खण्ड ग्वालियर, नगर निगम ग्वालियर, हाऊसिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, ग्वालियर विकास प्राधिकरण एवं अन्य विभागों और प्राइवेट कॉलोनाईजरों द्वारा लाईनें बिछाकर उपयोग में लिया जा रहा है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में सीवर की किसी भी समस्या के लिये नागरिकों द्वारा सीधे नगर निगम से सम्पर्क किया जाता है जबकि अधिकतर सीवर लाइनों का लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय परियोजना खण्ड द्वारा संधारण कार्य किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में जनप्रतिनिधि एवं जनता को अनावश्यक विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं तथा समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं हो पाता है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय परियोजना खण्ड ग्वालियर द्वारा संधारण कार्य केवल स्टाफ द्वारा ही कराया जा रहा है जबकि मशीनरी एवं अन्य संसाधन बिना किसी शुल्क के नगर निगम ग्वालियर द्वारा ही परियोजना खण्ड को प्रदान किये जाते हैं। ऐसी स्थिति मेेंं पीएचई प्रोजेक्ट को मय स्टाफ के यदि नगर निगम में शामिल कर दिया जाता है तो महानगर की सीवर समस्या से जनता और जनप्रतिनिधि निजात पा सकेंगे।
निगमायुक्त ने भी भेजा पत्र
निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय म0प्र0 शासन के प्रमख सचिव आर.के. विषनोई को भी महापौर की मंशा अनुसार पीएचई प्रोजेक्ट का स्टाफ नगर निगम में शामिल किया जाने का प्रस्ताव प्रेषित कर दिया है। इस संबंध में ग्वालियर में पूर्व मेें प्रभारी मंत्री द्वारा 4 फरवरी को बुलायी गई बैठक में निगमायुक्त तथा महापौर द्वारा पूर्व में अपना प्रस्ताव रखा गया था तथा प्रभारी मंत्री ग्वालियर जयंत मलैया द्वारा इस संबंध में कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया था।
निगम के जनसुविधा केन्द्र में पीएचई प्रोजेक्ट के 2 कर्मचारी बैठेंगे।
निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय परियोजना खण्ड ग्वालियर के कार्यपालनयंत्री को एक पत्र भेजकर निगम के जनसुविधा केन्द्र में दो कर्मचारी तैनात किये जाने बावत लेख किया है। अपने पत्र में निगमायुक्त द्वारा लिखा गया है कि नगर निगम सीमा अंतर्गत सीवर संधारण की शिकायतें निगम मुख्यालय स्थित जनसुविधा केन्द्र में जनप्रतिनिधि एवं आम जनता द्वारा दर्ज कराई जाती हैं लेकिन शहर में सीवर संधारण का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय परियोजना खण्ड एवं नगर निगम ग्वालियर द्वारा किया जाता है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय परियोजना तथा नगर निगम के समन्वय में कठिनाईयों के कारण निराकरण में अनावश्यक रूप से विलंब होता है। निगमायुक्त ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय परियोजना खण्ड एवं नगर निगम के बीच समन्वय स्थापित करने के लिये यह आवश्यक है कि नगर निगम के जनसुविधा केन्द्र में पीएचई प्रोजेक्ट के दो कर्मचारी लिपिक स्तरीय क्रमश: प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपस्थित रहे ताकि समस्या का निराकरण शीघ्र अतिशीघ्र कराया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें