गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

अखिल भारतीय भवभूति समारोह आज से

अखिल भारतीय भवभूति समारोह आज से

ग्वालियर, 22 फरवरी 2010/ कालिदास संस्कृत अकादमी म.प्र. संस्कृति परिषद् उज्जैन द्वारा 23 से 25 फरवरी तक ग्वालियर में अखिल भारतीय भवभूति समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर भवभूति शोध एवं शिक्षा समिति ग्वालियर के सहयोग से किया जा रहा है। 

       इस समारोह का उद्धाटन 23 फरवरी को सुबह 11 बजे गालव सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में होगा। इसी दिन दोपहर तीन बजे शोध सगोष्ठी (प्रथम सत्र) और शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओडिसी शास्त्रीय नृत्य सुश्री इतिश्री मोहान्ति एवं साथी भुवनेश्वर द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार 24 फरवरी को सुबह 11 बजे शोध-सगोष्ठी (द्वितीय संत्र), दोपहर तीन बजे शोध सगोष्ठी (तृतीय सत्र) और शाम 5 बजे लोकप्रिय व्याख्यान वक्ता डा.रामचन्द्र तिवारी भोपाल द्वारा दिया जायेगा। 25 फरवरी को सुबह 10.30 बजे शोध संगोष्ठी (चतुर्थ सत्र) और दोपहर 12.30 बजे विद्वत्सभाजन एवं समापन किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: