पीसी पीएनडीटी एक्ट : जिला स्तरीय एडवोकेसी व अवेयरनेस कार्यशाला आज
ग्वालियर, 12 फरवरी 10/ कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश एवं लिंगानुपात की विषमता को कम करने के मकसद से जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा 13 फरवरी को एडवोकेसी एवं अवेयरनेस कार्यशाला रखी गई है । महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता इस दिन प्रात: 10.30 बजे राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में इस कार्यशाला का शुभारंभ करेंगी । इस अवसर पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी समेत अन्य विषय विशेषज्ञ एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि कार्यशाला मुख्यत: पीसी पीएनडटी एक्ट पर केन्द्रित रहेगी । कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा लिंगानुपात की विषमता के दुष्परिणाम व इसके निवारण के उपाय, कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने में आम जन की भागीदारी व महिला समूहों का योगदान आदि विषयों पर व्याख्यान दिये जायेंगे । साथ ही इस समस्या के प्रभावी निदान व जागरूकता के लिए खुला विचार-विमर्श भी कार्यशाला में होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें