ग्राम रनगंवा में पशु चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर संपन्न
ग्वालियर 14 फरवरी 10। मुरार जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम रनगंवा में 13 फरवरी को जिला स्तरीय पशु चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ श्री अमर सिंह गुर्जर द्वारा गाय का पूजन करके किया गया । इस अवसर पर ग्राम रनगंवा के सरपंच श्री हरेन्द्र सिंह गुर्जर एवं टिकटोली के श्री पूरन सिंह गुर्जर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
मुरार विकासखंड के पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डा. आर एस शर्मा ने बताया कि शिविर में 658 पशुओं का उपचार किया गया । साथ ही औषधि वितरित की गई । जिन पशुओं का उपचार किया गया, उनमें 43 का बांझपन उपचार, 23 का गर्भ परीक्षण, 4 का बधियाकरण, 8 का कृत्रिम गर्भाधान, 12 की शल्य क्रिया तथा 950 पशुओं का खुरपका, मुंहपका टीकाकरण नि:शुल्क किया गया । शिविर में डा. वी के ढाका, डा. रावीन्द्र शर्मा, डा. राकेश शर्मा, एव्हीएफओ श्री बसंत गुंजाल, श्री ओमेन्द्र सिंह, श्री पी एन शर्मा, श्री आर एन जाटव तथा श्री आर एस यादव द्वारा उपचार किया गया । पशु चिकित्सकों द्वारा पशु पालकों को कृत्रिम गर्भाधान एवं स्टाल फीडिंग के महत्व को समझाया गया तथा विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें