गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन के लंबित प्रकरणों का निराकरण 9 मार्च तक कर लिया जावे : खुशबू गुप्ता

सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन के लंबित प्रकरणों का निराकरण 9 मार्च तक कर लिया जावे : खुशबू गुप्ता

ग्वालियर दिनांक-22.02.2010-    सामाजिक सुरक्षा एवं वृध्दावस्था पेंशन के लंबित प्रकरणों का निराकरण 9 मार्च 2010 तक आवश्यक रूप से कर जनकल्याण शाखा में भेजने की व्यवस्था करावें। उक्त उदगार महिला एवं बाल विकास समिति की प्रभारी सदस्य श्रीमती खुशबू गुप्ता द्वारा महिला एवं बाल विकास समिति की समीक्षा बैठक में व्यक्त किये।

       प्रभारी सदस्य एवं अपर आयुक्त द्वारा आज महिला एवं बाल विकास समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उपस्थित समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सामाजिक सुरक्षा एवं वृध्दावस्था पेंशन के लंबित प्रकरणों की निराकरण कर हरहाल में 9 मार्च 2010 तक समस्त प्रकरण जनकल्याण विभाग में प्रस्तुत किये जावे जिससे सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन जांच आयोग को जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।

       घरेलू कामकाजी महिला सर्वेक्षण का जितना कार्य पूर्ण हो चुका है उसकी जानकारी 2 दिवस के भीतर जनकल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराई जावे। साथ ही यह कार्य निरंतर चलाया जावे। सर्वेक्षण के संबंध में किसी भी प्रकार कोताही बर्दाश्त नहीं की जावेगी।

       आज की बैठक में प्रभारी सदस्य श्रीमती खुशबू गुप्ता के साथ-साथ अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, जनकल्याण अधिकारी बद्रीनारायण शुक्ला एवं समस्त क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: