संभाग में 10 हजार 427 बालिकाओं को निशुल्क सायकिल वितरण
ग्वालियर 19 अप्रैल 08 ।  ग्वालियर संभाग में चालू शिक्षण सत्र के दौरान बालिकाओं को निशुल्क सायकिल प्रदाय योजना  के तहत 10 हजार 427 बालिकाओं को निशुल्क  सायकिल वितरित की गई हैं । इसमें 6 हजार 908 बालिकायें कक्षा नवीं और 3 हजार 519 बालिकायें कक्षा छटवीं की हैं । 
       कक्षा नवीं की 6 हजार 908 बालिकाओं  में एक हजार 718 बालिकायें अनुसूचित जाति की, 152 बालिकायें अनुसूचित जनजाति और 5 हजार 38 बालिकायें अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की हैं । इसी तरह कक्षा छटवीं  की 2 हजार 519 बालिकाओं में 2 हजार 419 बालिकायें अनुसूचित जाति, 11 हजार बालिकायें अनुसूचित जनजाति की हैं जिन्हें निशुल्क सायकिल देकर लाभान्वित  किया गया है । 
       संभाग में कक्षा नवीं की लाभान्वित छात्राओं में सर्वाधिक 2 हजार 656 छात्रायें शिवपुरी जिले से लाभान्वित की गई  है इसमें 692 छात्रायें अनुसूचित जाति, 65 छात्रायें अनुसूचित जनजाति और एक हजार 894 छात्रायें  पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की है । ग्वालियर जिले में लाभान्वित एक हजार 189  छात्राओं में 428 छात्रायें अनुसूचित जाति,  14 छात्रायें अनुसूचित जनजाति और 727 छात्रायें  पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की है । गुना जिले में लाभान्वित 690 छात्राओं में 95 अनुसूचित जाति, 45 अनुसूचित जनजाति और 550 पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की  छात्रायें हैं । दतिया जिले में लाभान्वित एक हजार 617 छात्राओं  में 384 छात्रायें अनुसूचित जाति, 8 अनुसूचित  जनजाति और एक हजार 225 छात्रायें पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग  की हैं । अशोकनगर जिले में लाभान्वित 776 छात्राओं में 119  छात्रायें अनुसूचित जाति, 20 अनुसूचित जनजाति और  637 पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की छात्रायें हैं ।
       कक्षा छटवीं की लाभान्वित छात्राओं में सर्वाधिक एक हजार 880 छात्रायें शिवपुरी जिले में लाभान्वित हुई हैं। इनमें एक हजार 374 छात्रायें अनुसूचित जाति, 506 अनुसूचित जनजाति की हैं  । दतिया जिले में 959 लाभान्वित छात्राओं में 516 छात्रायें अनुसूचित जाति, 443 अनुसूचित जनजाति की छात्रायें  हैं । ग्वालियर जिले में लाभान्वित 580 छात्राओं में अनुसूचित  जाति की 430, अनुसूचित जनजाति की 150 तथा  दतिया जिले में लाभान्वित 100 छात्राओं में अनुसूचित जाति की  99 छात्राओं, और अनुसूचित जनजाति की एक  छात्रा को निशुल्क सायकिल वितरण कर लाभान्वित किया गया है । 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें