पटवारी एवं ग्राम सचिव नोडल अधिकारी घोषित
ग्वालियर 17 अप्रैल 08 ।  कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने ग्राम के पटवारी एवं ग्राम पंचायत के सचिव को संबंधित  ग्राम का नोडल अधिकारी घोषित किया है । जो उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न,  कैरोसिन तथा शक्कर का स्टॉक अपने समक्ष खाली तथा भंडारण कराकर स्टॉक  का सत्यापन करके समक्ष में उपभोक्ताओं को राशन कार्डों का वितरण भी सुनिश्चित करेंगे  । गौरतलब है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित उचित मूल्य दुकानों पर उपभोक्ताओं  को अपने समक्ष खाद्यान्न तथा कैरोसिन के वितरण हेतु ग्राम के पटवारी एवं पंचायत सचिवों  की डयूटी लगाई गई है । 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें