मंगलवार, 29 अप्रैल 2008

मुरैना में भारत माता की आरती 30 अप्रेल को

मुरैना में भारत माता की आरती 30 अप्रेल को

मुरैना 28 अप्रैल 08/ राज्यशासन के निर्देशानुसार 1857 मुक्ति संग्राम के 150वर्ष समारोह पूर्वक मनाये जाने के लिए प्रदेश भर में क्रांति यात्रायें, नुक्कड नाटक तथा एक शाम शहीदों के नाम भारत माता की आरती आयोजित की जा रही है । मुरैना जिले में भारत माता की आरती काआयोजन 30 अप्रैल कोकिया गया है ।

       संस्कृति विभाग की पहल पर 1857 की 150वीं जयंती पर क्रांति का संदेशजन- जन तक पहुचाने के लिए जन अभियान परिषद के समन्वय से एक शाम शहीदों के नाम भारत माता की आरती का आयोजन संस्थापक भारत मुक्ति संस्थान मुम्बई बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा किया जा रहा है ।

       इसी प्रकार पंचायत स्तर पर एक पंचायत से दूसरी पंचायत तक आगामी 10 मई से 9 जून तक की अवधि में क्रांति यात्राओं का आयोजन कियाजायेगा, जिसमें विकास खंड स्तर पर 1857 मुक्ति संग्राम पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किये जायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: