प्रदेश सरकार गरीब एवं दलित वर्गो के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित  - कुशवाह
राजस्व राज्य मंत्री ने 14 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे अम्बेडकर मंगल  भवन की आधारशिला रखी
ग्वालियर 16 अप्रैल 08 ।  राजस्व एवं वन राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने  पिछड़े एवं दलित वर्गों के उत्थान के लिए प्रभावी कदम उठाये हैं। सरकार ने विभिन्न कार्यक्रमों  के माध्यम से जहाँ इन वर्गों के शैक्षिक एवं आर्थिक विकास के द्वार खोले हैं वहीं दलित  बस्तियों के अधोसंरचनात्मक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया है। इसी कड़ी में  सरकार दलित बस्तियों में सार्वजनिक प्रयोजन के लिए  मंगल भवन भी बनवा रही है। श्री कुशवाह आज नगर के वार्ड क्रमांक 60 की खजांची बस्ती में अम्बेडकर मंगल भवन की आधार शिला रखने के पश्चात यहाँ मौजूद  जन समूह को संबोधित कर रहे थे। यह भवन करीबन 14 लाख रूपये की  लागत से बनाया जा रहा है। भवन के शिलान्यास समारोह में श्री अभय चौधरी,  पार्षद श्री रविन्द्र सिंह राजपूत  व श्रीमती सायरा आसिफ सहित अन्य जन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
       राजस्व राज्य मंत्री श्री कुशवाह  ने कहा कि प्रदेश सरकार हर विधान सभा क्षेत्र में अम्बेडकर मंगल भवन बनवा रही है और  अब तक 230 विधान सभा क्षेत्रों  मे से  190 में यह भवन  बनवाये जा चुके हैं। साथ ही हर मंगल भवन में पेयजल  के लिए नलकूप भी लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा इस भवन का उपयोग सांस्कृतिक,  सामाजिक व सार्वजनिक महत्व के अन्य प्रयोजनों में मोहल्लावासी कर सकेंगे।  श्री कुशवाह ने कहा कि सरकार ने गरीब व दलित वर्गो  को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए चलाई जा रही दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना  की सहायता राशि में 10 हजार रूपये की  वृध्दि की है। इस प्रकार अब हर बी,पी,एल, परिवार को एक वर्ष में 30  हजार रूपये तक की सहायता इलाज के लिए मिलेगी। राजस्व राज्य मंत्री ने  सरकार द्वारा जनहित में संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जरनकारी भी इस अवसर पर  प्रदान की। साथ ही लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्यायें भी सुनी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें