शुक्रवार, 18 अप्रैल 2008

बिजली कनेक्शन अपने नाम ट्रांसफर करायें

बिजली कनेक्शन अपने नाम ट्रांसफर करायें

ग्वालियर 17 अप्रैल 08 । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के उन सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि जो परिसर में बिजली का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन उनके नाम से कनेक्शन न होकर अन्य व्यक्ति के नाम से कनेक्शन चल रहे हैं ऐसे व्यक्तियों से कंपनी ने कहा है कि वे जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन को अपने नाम पर ट्रांसफर करा लें । गौरतलब है कि प्राय: ऐसा देखने में आया है कि काफी संख्या में उपभोक्ता मकान अथवा संपत्ति खरीदने के पश्चात भी बिजली कनेक्शन पूर्व मकान मालिक के नाम से ही उपयोग करते रहते हैं । कुछ अन्य मामलों में घर के सदस्य की मृत्यु उपरांत भी बिजली कनेक्शन परिवार के अन्य सदस्य के नाम ट्रांसफर नहीं कराया जाता है ।

       मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि ऐसे मामलों में उपभोक्ताओं को अप्रिय स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है । वैसे भी विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालयीन पत्र व्यवहार एवं शिकायत आदि के अवसर पर ऐसे लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है, जो कि बिजली उपभोक्ता के रूप में कंपनी में दर्ज नहीं है । अतएव आम लोगों से अपील है कि बिजली कनेक्शन वास्तविक उपभोक्ता के नाम से ही होना चाहिये जो कि उस परिसर में स्थाई रूप से निवास कर रहा है चाहे वह किरायेदार ही क्यों न हो ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: