जलाभिषेक सम्मेलनों के तहत ''जल यात्राओं'' का आयोजन
ग्वालियर 17 अप्रैल 08 ।  जल संरक्षण और जल संवर्धन के लिये जिले में ग्राम स्तर पर जलाभिषेक सम्मेलनों के तहत  ''जल यात्राओं'' का आयोजन किया जायेगा।  इन सम्मेलनों की तैयारियों के लिये विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जायेगा । ग्रामसभा  आयोजनों के लिये तिथि, ग्रामसभा प्रभारी तथा सहयोगी दल का गठन  किया गया है । ग्राम स्तरीय जलाभिषेक सम्मेलन के सहयोगी दल प्रभारी अपने सहयोग दल के  सदस्यों के साथ अनिवार्य रूप से ग्राम स्तरीय जलाभिषेक सम्मेलन के उपरांत आगामी ग्राम  स्तरीय जलाभिषेक सम्मेलन आयोजित होने वाले ग्राम तक ''जलयात्रा''  में उपस्थित रहेंगे । ''जलयात्रा के पश्चात ग्रामवासियों  को जल संर्वधन एवं जल संरक्षण संकल्प करायेंगे । इसके उपरांत कार्य क्रियान्वयन प्रारंभ  कर जलाभिषेक अभियान का ग्राम सभापति सरपंच द्वारा घोषित करायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें