डकैत लालसिंह उर्फ लला परिहार पर 15 हजार का इनाम घोषित
ग्वालियर 28 अप्रैल 08 ।  चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार ने डकैत लालसिंह उर्फ लला परिहार  पुत्र श्री दर्शन सिंह परिहार निवासी करियावली थाना बिठौली जनपद इटावा (उ.प्र.) को  बंदी बनाने या बंदी बनवाने की सही सूचना देने वाले व्यक्ति को 15 हजार रूपये का इनाम दिया जायेगा । डकैत लालासिंह उर्फ लला परिहार पर इटावा  जिले के बिठौली, बडपुरा में और मुरैना जिले के देवगढ़ केलारस,  बागचीनी, अम्बाह और सिविल लाईन मुरैना के थानों  में विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें