समग्र स्वच्छता कार्यक्रम के तहत संभाग में बने 51 हजार 800 से अधिक शौचालय
ग्वालियर 20 अप्रैल 08 ।  समग्र स्वच्छता कार्यक्रम के तहत ग्वालियर संभाग में वित्तीय वर्ष 2007-08 में 51 हजार 847 व्यक्तिगत शौचालयों  का निर्माण किया गया है । जिसमें सर्वाधिक शौचालय 23 हजार 315  ग्वालियर जिले में बनाये गये हैं । कार्यालय अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य  यांत्रिकी विभाग ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोच्य अविध में संभाग में  3 हजार 366 स्कूलों एवं 232 आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालयों का निर्माण किया गया है। संभाग में 15  सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का 13 रूरल सेनिटेशन  और एक उत्पादन केन्द्र का निर्माण किया गया है । उक्त कार्यों पर 13 करोड़ 15 लाख से अधिक की राशि व्यय की गई है । 
       प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग  के ग्वालियर जिले में 23 हजार 315, दतिया  जिले में 9 हजार 550, गुना जिले में 8 हजार 312, अशोकनगर जिले में 2  हजार 663 और शिवुपरी जिले में 8 हजार 7 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया गया । इसी प्रकार संभाग के ग्वालियर जिले  में 640 शालाओं में दतिया की 280, गुना  जिले की 856, अशोकनगर जिले की 655 और शिवपुरी  जिले की 935 शालाओं में शौचालयों का निर्माण कराया गया । गत वित्तीय  वर्ष में ग्वालियर जिले में 2, दतिया जिले में एक, गुना जिले में 5, अशोकनगर जिले में 2 और शिवपुरी जिले में 3 रूरल सेनिटेशन का निर्माण किया  गया । 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें