19 अप्रैल को उटीला में विधिक साक्षरता शिविर
ग्वालियर 17 अप्रैल 8 । विभिन्न  कानूनों एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से जिला न्यायाधीश  श्री एल.एच. थधानी के निर्देशन में जिले में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया  जा रहा है । शिविरों की कड़ी में 19 अप्रैल को अपरान्ह 3  बजे ग्राम उटीला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जायेगा। 
       जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रघान ने बताया कि आयोजित होने वाले  विधिक साक्षरता शिविर में अभिभाषकगणों एवं अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न  कानूनों और शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदाय की जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें