सोलेशियम योजना के तहत दो प्रकरणों में 37 हजार 500 रूपये की राशि स्वीकृत
ग्वालियर 26 अप्रैल 08 ।  सोलेशियम योजना के तहत गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों के परीक्षण  उपरांत 2 प्रकरणों में 37 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई ।
       कलेंक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि सोलेशियम योजना के तहत जिले में  दो प्रकरणों में राशि स्वीकृत की गई है । उनमें लोहिया बाजार लश्कर निवासी श्री सचिन  मिश्रा पुत्र श्री जयनारायण मिश्रा को 12 हजार 500 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । जबकि एक अन्य प्रकरण में अरू डबरा निवासी,  श्री शंकर लाल पुत्र रतिराम को पुत्र की मृत्यु होने पर 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें