अपीलीय अधिकारी नियुक्त
ग्वालियर 16 अप्रैल 08 ।  जिले की सभी जनपद पंचायतों में रिक्त पंच-सरपंच के चुनाव कराने से पूर्व यहां की मतदाता  सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है ।
       मतदाता सूची तैयार या पुनरीक्षित  संबंधी कार्य के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विकासखंड वार सहायक रजिस्ट्रीकरण  अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इन अधिकारियों के विरूध्द अपील प्रस्तुत किये जाने के  लिये अपीलीय अधिकारी नियुक्त किये गये हैं । 
       मुरार और घाटीगांव (बरई) जनपद  पंचायत के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया  गया है । अपीलीय अधिकारी मुरार जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बडोरी, बस्तरी सौंसा और पदमपुर खेरिया के वार्डों की अपील सुनेंगे । घाटीगांव (बरई)  के अंतर्गत नयागांव, मोहना, करही,  सहसारी, तिघरा, गिरबई के  वार्डों की अपील सुनेंगे । डबरा और भितरवार जनपद पंचायत के लिये अनुविभागीय अधिकारी  राजस्व को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है । यह अधिकारी डबरा जनपद के अंतर्गत रजियाबर,  गिजौर्रा, मिलधन और भितरवार जनपद के अंतर्गत घरसौदी,  पलायछा, चीनोर तथा सहारन ग्राम पंचायतों के वार्डों  की अपील सुनेंगे । 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें