बेहट एवं रायपुर में विकास खंड स्तरीय जलाभिषेक सम्मेलन
ग्वालियर 13 अप्रैल 08 ।  जल सरंक्षण एवं संवर्धन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में जलाभिषेक  अभियान के तहत 15 अप्रैल 08 को  प्रात: 10 बजे मुरार विकासखंड  के ग्राम बेहट और घाटीगांव (बरई) जनपद की ग्राम पंचायत रायपुर में खंड स्तरीय जलाभिषेक  सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा । बेहट में खंड स्तरीय जलाभिषेक अभियान का शुभारंभ  विधायक श्री ध्यानेन्द्र सिंह तथा रायपुर में आयोजित खंड स्तरीय जलाभिषेक सम्मेलन का  शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री बृजेन्द्र तिवारी करेंगे । 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें